
भारत-पाकिस्तान के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले को लेकर माहौल गरम है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम का फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय है. भारतीय टीम के स्पिनर कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के खिलाफ बाबर को खेलने में परेशानी होती है.
नई दिल्ली. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अब धीरे धीरे माहौल बन रहा है. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर मामला गरमा रहा है. एक बार फिर से दोनों टीम के फैंस मैदान पर इस टक्कर को देखने के लिए बेचैन हो रहे हैं. पिछली बार जब चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हुआ था तो वो फाइनल मैच था और बाजी पाक टीम ने मारी थी. बाबर आजम ने उस मैच में भी खेला था और इस बार भी भारत के सामने होंगे. वैसा उनका फॉर्म इस वक्त अच्छा नहीं है और उनको आउट करने का तरीका भी भारत को पता है.
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम से टीम को काफी उम्मीदें हैं लेकिन उनका हालिया फॉर्म फैंस को चिंता में डाल रहा है. आईसीसी टी20 विश्व कप में भी वो भारतीय टीम के खिलाफ सिर्फ 13 रन ही बना पाए थे. भारत ने 120 रन का छोटा सा लक्ष्य रखा था जिसके सामने पाकिस्तान की टीम 7 विकेट पर 113 रन तक ही पहुंच पाई. बाबर आजम इस मैच में जसप्रीत बुमराह की बाहर जाती बॉल पर बल्ला लगाकर स्लिप में आउट हुए थे.