भिलाई। पार्षद के उपचुनाव और फौजी नगर स्थित मंदिर पर लगे बोर्ड को लेकर चल रहे आरोप प्रत्यारोप के बीच अब कांग्रेसी नेताओं ने भी अपना बयान दिया है उनका कहना है कि यह केवल राजनीतिक स्टंट है मंदिर और बाकी संधारण कार्य का आपस में कोई लेना देना नहीं है । कांग्रेस नेता रोबिन सिंह ने बताया कि निगम के इंजीनियर और कांट्रेक्टर से बात की जा सकती है कि सच क्या है । उनका कहना है कि राजेंद्र अरोरा सस्ती लोकप्रियता और चुनाव को प्रभावित करने के लिए ऐसा अनर्गल आरोप लगा रहें हैं । इस मामले से विधायक देवेंद्र यादव एवं उनके बड़े भाई धर्मेंद्र यादव का कोई लेना देना नहीं है झूठी बात जानता बर्दाश्त नहीं करती और वो चुनाव में जरूर सबक सिखाएगी।
धर्मेंद्र यादव ने आडियो क्लीप जारी
धर्मेंद्र यादव ने आडियो क्लीप जारी की है जिसमें रंजीत कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार के मध्य स्पष्ट बातचीत में ठेकेदार ने कहा कि मंदिर कार्य अलग है और डोम शेड, तार फेसिंग, पेवर ब्लाक एवं स्टेज संधारण का कार्य 8.54 लाख की लागत से निर्माण हुआ है।