रायपुर (ए)। रायपुर नगर निगम चुनवा में भाजपा को मिली एक तरफा बढ़त के बाद अब निगम में सभापति ,मेयर इन काउंसिल के सदस्य और 10 जोन अध्यक्षों के चयन को लेकर चर्चा शुरु हो गई है। वही इस बार सभापति बनने की रेस में 2 पार्षदो के नाम सबसे आगे है।
पहला नाम सूर्यकांत राठौर का है। पांचवी बार वे पार्षद चुनकर आए है। एक बार वे नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके है। निगम में सीनियर पार्षद होने के साथ ही वे तेज तर्रार नेता है ,नगर निगम के प्रावधानों की भी अच्छी जानकारी रखते हैं। वही पिछले कार्यकाल में मनोज वर्मा को को उपनेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी दी गई थी। इस बार सभापति के रेस में उनका भी नाम शामिल है। मनोज को इस बार बड़ी जिम्मेदारी देने की चर्चा चल रही। निगम में भाजपा की सरकार आने के बाद भाजपा पार्षद मेयर इन काउंसिल और जोन अध्यक्ष बनने की जुगत में लग गए है। मतगणना के दिन ही कुछ पार्षद जीतने के बाद MIC और जोन अध्यक्ष बनने के बात चीत करते दिखाई दिए ।
मेयर मीनल चौबे के शपथ लेने के बाद वे पनी एमआईसी का गठन करेंगी। सभी दस जोनों में एक-एक जोन अध्यक्ष की नियुक्ति की जाएगी। नियम ये भी है कि जो सभापति होगे वे अपने जोन के अध्यक्ष होंगे । ऐसे में 9 जोन में ही अध्यक्षो की नियुक्ति की जाएगी।