
ढाई लाख रुपये जब्त, करोड़ों के लेन-देन का खुलासा
रायपुर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले रायपुर के तीन सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनसे ढाई लाख रुपये नकद, कई मोबाइल, लैपटॉप और मास्टर बेटिंग आईडी जब्त की गई हैं। पुलिस जांच में करोड़ों रुपये के सट्टेबाजी नेटवर्क का खुलासा हुआ है।
कैसे हुआ खुलासा?
गंज पुलिस ने स्टेशन रोड नर्मदा पारा में रात 9:30 बजे छापा मारकर सूरज दुबे (44) को ऑनलाइन बेटिंग करवाते हुए रंगे हाथों पकड़ा। उसके पास से दो मोबाइल और 54,000 रुपये जब्त किए गए। इसी तरह, डीडी नगर पुलिस ने रोहिणीपुरम तालाब के पास एक कार में बैठकर लाइव बेटिंग कर रहे सौरभ जैन (36) और विकास (राजकुमार) अग्रवाल (46) को गिरफ्तार किया। इनके पास से जगुआर कार, तीन मोबाइल और दो लाख रुपये नकद बरामद हुए।
ऑनलाइन बेटिंग नेटवर्क का बड़ा खुलासा
पुलिस जांच में पता चला कि ये आरोपी Classic 777 और Bet999 जैसी ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म्स के मास्टर आईडी होल्डर थे। इनके पास 60 से अधिक ग्राहकों की लिस्ट मिली है और करोड़ों के लेन-देन का रिकॉर्ड जब्त किया गया है। आरोपी आईपीएल से पहले ही अपना नेटवर्क मजबूत करने में जुटे थे और बड़े स्तर पर सट्टेबाजी का संचालन कर रहे थे।
सट्टेबाजी पर होगी कड़ी कार्रवाई
गिरफ्तार सटोरियों के खिलाफ धारा 4(क), 7 जुआ-सट्टा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब नेटवर्क में शामिल अन्य सटोरियों और ग्राहकों की पहचान कर रही है। अधिकारियों के अनुसार, आईपीएल शुरू होने से पहले ही पूरे सट्टेबाजी नेटवर्क पर शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है।