
तकनीकी खराबी से हादसा, पायलट ने सुरक्षित बचाई जान
हरियाणा। हरियाणा के पंचकूला के मोरनी इलाके में शुक्रवार दोपहर भारतीय वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट क्रैश हो गया। विमान ने अंबाला एयरबेस से प्रशिक्षण उड़ान भरी थी। हादसा तकनीकी खराबी के कारण हुआ, लेकिन पायलट ने साहसिक निर्णय लेते हुए विमान को रिहायशी इलाके से दूर ले जाकर खुद सुरक्षित बाहर निकलने में सफलता पाई। घटना दोपहर करीब 3.45 बजे हुई, जिसके बाद वायुसेना के विशेषज्ञों की टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची। स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद है। वायुसेना ने दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।