ED की कार्रवाई, जासूसी और निकाय चुनाव पर आलाकमान को सौंपेंगे रिपोर्ट
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज शाम दिल्ली रवाना होंगे, जहां वे कांग्रेस हाईकमान को ED की कार्रवाई, कथित जासूसी और नगरीय निकाय चुनाव की विस्तृत रिपोर्ट सौंपेंगे। इस दौरान वे प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट और अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे।
दीपक बैज ने आरोप लगाया कि ED की कार्रवाई राजनीतिक दबाव में की जा रही है और कांग्रेस नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि पंचायत चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग हुआ और कांग्रेस समर्थित जीते हुए सदस्यों को धमकाया जा रहा है।
बैज ने अपनी जासूसी का भी दावा किया, जिसमें कॉलोनी के गार्ड को उनकी गतिविधियों पर नजर रखने और मोबाइल सर्विलांस की बात कही गई। इस यात्रा के दौरान प्रदेश कांग्रेस संगठन में बदलाव को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं। माना जा रहा है कि बैज की रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस हाईकमान छत्तीसगढ़ संगठन को लेकर अहम फैसले ले सकता है।