
बिलासपुर में हुई वारदात, आरोपी ने बेटी को कॉल कर कहा- “भाभी ने गलत किया, इसलिए मार डाला”
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक देवर ने अफेयर के शक में अपनी भाभी की हत्या कर दी। महिला की लाश खाट पर बंधी हुई मिली। आरोपी ने हत्या के बाद अपनी बेटी को कॉल कर अपना जुर्म कबूला और आत्महत्या करने की बात कही। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बिलासपुर। अफेयर को लेकर उठे शक के चलते एक देवर ने अपनी भाभी की हत्या कर दी। घटना सीपत थाना क्षेत्र के खैरा गांव की है, जहां महिला की लाश खाट पर बंधी हुई मिली। पुलिस के मुताबिक, आरोपी सूरज बृजवासी ने हत्या के बाद अपनी बेटी को फोन कर अपना जुर्म कबूला और आत्महत्या करने की बात कही। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में सूरज ने बताया कि उसका भाभी के साथ अफेयर था, लेकिन महिला का किसी और से भी संबंध था। इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और उसने भाभी की हत्या कर दी। घटना के बाद सूरज ने अपने एक दोस्त को भी फोन कर कहा कि वह उससे आखिरी बार बात कर रहा है। पुलिस अब आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और मामले की तहकीकात जारी है।
महिला राजकुमारी बर्मन (38) की शादी रामलाल बर्मन से हुई थी। करीब 8 साल पहले वह अपने पति और बच्चों के साथ मायके में रहने लगी थी। सालभर पहले उसके पति की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। शुक्रवार को सूरज उसके घर आया था और दोपहर में बच्चों के स्कूल जाने के बाद यह वारदात हुई। इस मामले ने इलाके में सनसनी फैला दी है, और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।