चाकूबाजों से उठक-बैठक करवाई, 70 से अधिक बदमाशों को थाने में बुलाकर लगाई फटकार; 470 अपराधियों को दी गई समझाइश
होली के जश्न में कानून व्यवस्था बिगड़ने न पाए, इसके लिए रायपुर पुलिस सख्त हो गई है। त्योहार के दौरान हुड़दंग और अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने 70 से अधिक बदमाशों की परेड करवाई और उन्हें सख्त चेतावनी दी। अपराधी किस्म के लोगों को थानों में तलब कर न केवल लताड़ा गया, बल्कि शांतिपूर्ण जीवन जीने की हिदायत भी दी गई।
रायपुर। होली के मौके पर कानून-व्यवस्था कायम रखने के लिए रायपुर पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मंगलवार को शहर के विभिन्न इलाकों से चाकूबाजी, मारपीट और दबंगई करने वाले 70 से अधिक बदमाशों को थानों में बुलाया गया और उन्हें कड़ी चेतावनी दी गई।
पुलिस ने दिखाई सख्ती, बदमाशों को आ गई अक्ल
जो अपराधी खुद थाने नहीं पहुंचे, उन्हें पुलिस की गाड़ियों में जबरन लाया गया। थाने में पुलिस अधिकारियों के तीखे तेवर देखकर बदमाशों को चुपचाप कान पकड़कर खड़े रहना ही बेहतर लगा।
“अंतिम बार जेल कब गए थे?” – पुलिस का सख्त सवाल
अफसरों ने कई आरोपियों से पूछा कि वे आखिरी बार कब जेल गए थे। किसी ने कहा छह महीने पहले, तो किसी ने बताया कि साल भर हो गया। पुलिस ने उन्हें दोबारा अपराध न करने की चेतावनी देते हुए शांतिपूर्ण जीवन जीने की नसीहत दी।
470 अपराधियों को दी जा चुकी है हिदायत
होली से पहले रायपुर पुलिस अब तक 470 अपराधियों को इस तरह की समझाइश दे चुकी है। त्योहार के दौरान शांति भंग करने की किसी भी कोशिश को गंभीरता से लिया जाएगा और जरूरत पड़ने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।