- पुराने जमानती मामलों को छिपाकर की गई धोखाधड़ी
- ऋण पुस्तिका के पन्ने फाड़कर पेश किया गया फर्जी दस्तावेज
- आरोपी महान मिश्रा को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सिटी कोतवाली पुलिस ने जमानत प्रक्रिया में फर्जीवाड़े का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने जमानत के लिए ऋण पु्स्तिका के पन्नों से छेड़छाड़ कर कूट रचना करते हुए दस्तावेज कोर्ट में प्रस्तुत किए थे। पुलिस जांच में दस्तावेजी हेरफेर की पुष्टि होने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया गया।
बलौदाबाजार। थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र में जमानत प्रक्रिया के दौरान कूटरचना और दस्तावेजी हेराफेरी का मामला सामने आया है। आरोपी महान मिश्रा (उम्र 39 वर्ष, निवासी मंगलम कॉलोनी, बलौदाबाजार) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला उस समय उजागर हुआ जब संतराम अनंत नामक जमानतदार ने अपनी ऋण पुस्तिका क्रमांक 2772413 को पेश कर विभिन्न प्रकरणों में ₹25,000-₹25,000 की जमानत ली थी। बाद में उसी पुस्तिका में पुरानी जमानत प्रविष्टियों को हटाकर एक और प्रकरण में नई जमानत ली गई, लेकिन पहले के मामलों का कोई उल्लेख नहीं किया गया।
जांच में पाया गया कि पूर्ववर्ती प्रकरण क्रमांक 3045/24 व 3048/24 में लिए गए जमानत की प्रविष्टि वाले पन्नों को महान मिश्रा द्वारा जानबूझकर हटाया गया, ताकि पुस्तिका को पुनः जमानत के लिए इस्तेमाल किया जा सके। साथ ही, घोषणा पत्र में पुराने मामलों को छिपाया गया।
थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 64/2025 के तहत धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई। परिस्थितिजन्य साक्ष्यों और गवाहों के बयानों के आधार पर आरोपी की भूमिका स्पष्ट हुई, जिसके बाद उसे 12 मार्च 2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने की कार्रवाई की जा रही है।