लिस को आत्महत्या की आशंका, दोस्तों से चल रही पूछताछ; मृतक की स्कूटी नदी किनारे मिली
रायपुर। राजधानी रायपुर में एक 17 वर्षीय किशोर की खारून नदी में डूबकर मौत हो गई। मृतक अपने छह दोस्तों के साथ शनिवार दोपहर घूमने निकला था, लेकिन थोड़ी ही देर में वह नदी की गहराई में डूब गया। दोस्तों ने उसे डूबते हुए देखा, लेकिन तैरना न आने की वजह से कोई मदद नहीं कर सका। घटनास्थल से कुछ दूरी पर उसकी स्कूटी भी खड़ी मिली है।
मठपुरैना निवासी ओमप्रकाश ठाकुर शनिवार को अपने दोस्तों के साथ खारून नदी के किनारे पहुंचा था। कुछ समय बाद वह अकेले नदी के अंदर चला गया और गहराई की तरफ बढ़ते हुए डूबने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उसके दोस्तों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन कोई भी पानी में उतर नहीं पाया। कुछ देर बाद ओमप्रकाश का शव पानी में मिला।
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। मृतक के दोस्तों से पूछताछ की जा रही है और उसके मोबाइल तथा अन्य गतिविधियों की भी जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि ओमप्रकाश नदी में क्यों उतरा, जबकि उसे तैरना नहीं आता था। ओमप्रकाश दसवीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ चुका था। पुलिस को घटनास्थल से उसकी स्कूटी भी बरामद हुई है। इस पूरे मामले में अब तक आत्महत्या और दुर्घटना दोनों पहलुओं पर जांच की जा रही है।