
राजस्थान और मुंबई के नए कप्तानों के लिए बड़ी चुनौती, SRH और CSK के सामने खुद को साबित करने का मौका
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का रोमांच अपने चरम पर है। टूर्नामेंट के पहले डबल हेडर डे में फैंस को दो जबरदस्त मुकाबले देखने को मिलेंगे। पहला मैच राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा, वहीं दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच हाई-वोल्टेज भिड़ंत लेकर आएगा। खास बात यह है कि दोनों मैचों में राजस्थान और मुंबई की कप्तानी नए हाथों में होगी, जो अपने पहले ही मैच में चुनौतीपूर्ण स्थिति से गुजरेंगे।
IPL 2025 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है और रविवार, 23 मार्च को डबल हेडर का रोमांच फैन्स को बांधे रखेगा। पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा, जबकि दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।
पहला मैच:
दोपहर 3:30 बजे हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में SRH और RR आमने-सामने होंगे। SRH की कमान इस बार तेज गेंदबाज पैट कमिंस के हाथ में है, जबकि राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी रियान पराग करेंगे। दरअसल, नियमित कप्तान संजू सैमसन अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं और विकेटकीपिंग के लिए बीसीसीआई से उन्हें क्लीन चिट नहीं मिली है। ऐसे में रियान पराग शुरुआती तीन मुकाबलों में टीम की अगुवाई करेंगे। यह उनका बतौर कप्तान पहला IPL मैच होगा।
दूसरा मैच:
शाम को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला होगा, जो हमेशा ही फैंस के लिए हाई-वोल्टेज रहता है। इस बार मुंबई इंडियंस के लिए यह और भी खास है क्योंकि टीम की कमान नए कप्तान के हाथों में होगी (संभावित रूप से हार्दिक पंड्या)। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से महेंद्र सिंह धोनी के उत्तराधिकारी के रूप में कप्तानी को लेकर भी सभी की नजरें टिकी हैं।
टूर्नामेंट डिटेल्स:
इस बार IPL 2025 का आयोजन 65 दिनों तक होगा जिसमें 74 मुकाबले खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला 25 मई को आयोजित होगा। प्लेऑफ मुकाबले हैदराबाद और कोलकाता में होंगे, जिसमें क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर हैदराबाद में, जबकि क्वालिफायर-2 और फाइनल कोलकाता में खेले जाएंगे।
नया नियम:
IPL में इस बार एक खास बदलाव भी देखने को मिला है — अब ‘अनलिमिटेड सुपर ओवर’ का नियम हटा दिया गया है। नई व्यवस्था के तहत यदि मैच बराबरी पर रहता है, तो केवल निर्धारित सुपर ओवर ही खेले जाएंगे, इसके बाद रिजल्ट के लिए अन्य तय पैमानों का सहारा लिया जाएगा।