
रेलवे, NTPC और हाईवे कनेक्टिविटी से जुड़े हजारों करोड़ के प्रोजेक्ट्स होंगे लॉन्च
बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे 1000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ और लोकार्पण करेंगे। इन परियोजनाओं में रेलवे, NTPC और राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़े बड़े प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। उनके दौरे को लेकर प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन व्यापक तैयारियों में जुटा हुआ है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं, जबकि डिप्टी सीएम अरुण साव ने संकेत दिए हैं कि यह दौरा राज्य को बुनियादी ढांचे की दृष्टि से बड़ी सौगात देने वाला होगा।