
रायपुर में दिल दहलाने वाली वारदात, चम्मच से हमला कर की बेरहमी से हत्या, गुमराह करने के लिए बनाई खौफनाक साजिश
रायपुर के धरसींवा थाना क्षेत्र के मोहदी गांव में एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। 17 वर्षीय नाबालिग प्रेमी ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के लिए उसने दो दोस्तों की मदद ली। महिला के गले और शरीर के अन्य हिस्सों पर चम्मच से हमला किया गया। हत्या के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए रेप की झूठी साजिश भी रची गई। पुलिस ने मुख्य आरोपी नाबालिग और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।
रायपुर। रायपुर के मोहदी गांव में 23 मार्च को खेत में सरिता यादव (28) की लाश बरामद हुई। उसके गले, गुप्तांग और जांघों पर चोट के गंभीर निशान थे। जांच में सामने आया कि सरिता की 22 मार्च को गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। पुलिस को जांच में पता चला कि मृतका का 17 वर्षीय नाबालिग से अफेयर था, लेकिन कुछ दिनों से उसने बातचीत बंद कर दी थी। इसी बात से नाराज होकर नाबालिग प्रेमी ने उसे बेरहमी से मार डाला।
CSP पूर्णिमा लांबा के मुताबिक, आरोपी ने अपने दोस्तों समीर निषाद (19) और कोमल धीवर (19) के साथ मिलकर 20 मार्च को महिला को बुलाया और बाइक पर बैठाकर मोहदी गांव ले गया। वहां उसने चम्मच से गले पर हमला किया और लगातार कई वार किए। महिला की मौत के बाद आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए रेप के बाद हत्या दिखाने की साजिश रची। हत्या के बाद महिला के कपड़े फेंक दिए गए और उसके शरीर को अर्धनग्न कर दिया गया ताकि मामला रेप का लगे। पुलिस की जांच में साजिश का खुलासा हुआ और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। कोर्ट ने दो आरोपियों को जेल और मुख्य आरोपी नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया है। मृतका के दो छोटे बच्चे हैं, जो अब मां के बिना अनाथ हो गए हैं।