
- दीपक बैज बोले— ऐप का पैसा बीजेपी नेताओं को जा रहा, सरकार ने जनता को किया गुमराह
- CBI ने 60 ठिकानों पर मारे छापे, डिप्टी CM बोले— भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच जारी रहेगी
रायपुर। छत्तीसगढ़ में महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच घमासान तेज हो गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने आरोप लगाया है कि इस ऐप से होने वाली अवैध कमाई भाजपा नेताओं तक पहुंच रही है और सरकार इसे प्रतिबंधित करने के बजाय संरक्षण दे रही है। वहीं, CBI ने इस घोटाले से जुड़े करीब 60 स्थानों पर छापेमारी की है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधायक देवेंद्र यादव के घर भी शामिल हैं। इस पूरे मामले पर डिप्टी मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच एजेंसियां स्वतंत्र रूप से कार्रवाई कर रही हैं और कांग्रेस बेवजह राजनीति कर रही है।
छत्तीसगढ़ में महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप का मामला एक बार फिर गरमा गया है। CBI की ताजा कार्रवाई को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासी तकरार तेज हो गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने दावा किया कि राज्य सरकार ने पहले कहा था कि महादेव ऐप के मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन हाल ही में वह दुबई में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के प्रवचन में दिखाई दिया। बैज ने आरोप लगाया कि सरकार जनता को गुमराह कर रही है और इस अवैध ऐप का पैसा बीजेपी नेताओं तक पहुंच रहा है।
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने इस मुद्दे को खूब उछाला था, लेकिन अब सरकार बनने के बाद भी इस ऐप को बैन करने की कोई कार्रवाई नहीं की गई। बैज ने सवाल किया कि अगर सीबीआई की यह छापेमारी महादेव ऐप से जुड़ी है, तो फिर अब तक इस ऐप पर प्रतिबंध क्यों नहीं लगाया गया?
CBI की छापेमारी और बीजेपी की प्रतिक्रिया
CBI ने महादेव ऐप से जुड़े मामलों की जांच के तहत छत्तीसगढ़, भोपाल, कोलकाता और दिल्ली समेत 60 ठिकानों पर छापे मारे हैं। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधायक देवेंद्र यादव, कुछ पूर्व आईएएस और आईपीएस अधिकारी, तथा अन्य निजी व्यक्तियों के घर और दफ्तर शामिल हैं।
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि भूपेश बघेल के कार्यकाल में कई घोटाले हुए, जिनकी जांच जारी है। उन्होंने कहा, “सीबीआई और ईडी कानूनी प्रक्रिया के तहत जांच कर रही हैं, कांग्रेस को राजनीति करने के बजाय जांच में सहयोग करना चाहिए।” स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भी कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत यह कार्रवाई की जा रही है।
कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया सत्ता के दुरुपयोग का आरोप
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यालय से जारी बयान में कहा गया कि सीबीआई की कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध का हिस्सा है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि यह केवल भूपेश बघेल के खिलाफ नहीं, बल्कि कांग्रेस नेतृत्व को दबाने की कोशिश है।
महादेव ऐप घोटाले की जांच जारी
सीबीआई ने अपने बयान में कहा कि महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी नेटवर्क को सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकारी अफसरों को मोटी रकम दी गई थी। पहले यह मामला रायपुर पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) में दर्ज हुआ था, जिसे बाद में सीबीआई को सौंप दिया गया। जांच एजेंसी ने कहा कि उनके पास कई डिजिटल और दस्तावेजी सबूत हैं और आगे भी जांच जारी रहेगी।