गोंदिया से रायपुर आ रही महिला बिजनेसमैन के एसी कोच से पर्स गायब, भिलाई-3 GRP कर रही जांच
राजनांदगांव से भिलाई-3 स्टेशन के बीच शिवनाथ एक्सप्रेस में सफर कर रही एक महिला यात्री का पर्स चोरी हो गया। खास बात यह रही कि इस साधारण से दिखने वाले पर्स में 65 लाख रुपए की बेशकीमती हीरे-जवाहरात और 45 हजार रुपए नकद रखे थे। महाराष्ट्र के गोंदिया निवासी बिजनेसमैन की पत्नी यह कीमती सामान लेकर रायपुर जा रही थीं। अब GRP भिलाई-3 मामले की जांच कर रही है।
दुर्ग। गोंदिया से रायपुर जा रही शिवनाथ एक्सप्रेस में सफर कर रही हिना पटेल नामक महिला का कीमती सामान चोरी हो गया। हिना, जो कि महाराष्ट्र के व्यापारी दिनेश भाई पटेल की पत्नी हैं, ट्रेन के A-1 एसी कोच में यात्रा कर रही थीं। ट्रेन जैसे ही 4 अप्रैल को सुबह करीब 4 बजे राजनांदगांव स्टेशन पहुंची, उनकी आंख लग गई। करीब 5 बजे, जब ट्रेन दुर्ग स्टेशन से रवाना हुई, तब उन्होंने पाया कि उनका पर्स गायब है।
हिना ने तुरंत आसपास तलाश की, लेकिन पर्स नहीं मिला। रायपुर स्टेशन पहुंचने पर उन्होंने रेलवे पुलिस को इसकी जानकारी दी। प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह वारदात राजनांदगांव और भिलाई-3 स्टेशन के बीच हुई है। ऐसे में रायपुर में मामला ‘जीरो FIR’ के रूप में दर्ज कर उसे भिलाई-3 GRP को सौंप दिया गया है।

महिला ने पुलिस को बताया कि चोरी हुआ पर्स लगभग 20 हजार रुपए मूल्य का था, लेकिन उसमें रखी ज्वेलरी की कीमत 65 लाख रुपए से ज्यादा थी। उसमें दो हीरे के हार (एक 35 लाख और दूसरा 25 लाख रुपए का), चार अंगूठियां (लगभग 5 लाख रुपए मूल्य की), 45 हजार रुपए नकद और एक मोबाइल फोन भी था। फिलहाल GRP सीसीटीवी फुटेज और संदिग्ध यात्रियों की जानकारी खंगाल रही है। यह मामला रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है, खासतौर पर एसी कोच में सफर कर रहे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर।