
रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नवा रायपुर में पोलीमैटेक इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के सेमीकंडक्टर प्लांट का भूमिपूजन किया। यह प्लांट 1,143 करोड़ रुपये की लागत से डेढ़ लाख वर्ग फीट में बनेगा और 2030 तक 10 अरब चिप्स का उत्पादन करेगा। इन चिप्स का उपयोग टेलीकॉम, 6जी/7जी तकनीक, लैपटॉप और पावर इलेक्ट्रॉनिक्स में होगा।
मुख्यमंत्री ने इसे छत्तीसगढ़ की सिलिकॉन वैली बनने की शुरुआत बताया और कहा कि इससे 5,000 से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने बताया कि दिल्ली में आयोजित इन्वेस्टर्स मीट के बाद राज्य सरकार ने कंपनी को त्वरित भूमि आवंटन और लीज डीड की प्रक्रिया पूरी कराई। कंपनी के एमडी ईश्वर राव ने छत्तीसगढ़ में 10,000 करोड़ के निवेश से पावर मॉड्यूल फेब्रिकेशन प्लांट लगाने की इच्छा भी जताई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए। उपस्थित गणमान्य – वाणिज्य मंत्री लखनलाल देवांगन, पर्यावरण मंत्री ओ.पी. चौधरी, वरिष्ठ अधिकारी, पोलीमैटेक टीम और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।