
वर्ली ट्रांसपोर्ट विभाग में भेजा गया धमकी भरा वॉट्सएप मैसेज, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की
मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार धमकी वर्ली ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में भेजे गए एक वॉट्सएप मैसेज के जरिए दी गई है, जिसमें धमकी देने वाले ने न सिर्फ सलमान की कार में बम लगाने की बात कही, बल्कि उन्हें “घर में घुसकर मारने” की धमकी भी दी है। यह धमकी रविवार देर रात भेजी गई। वर्ली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 351(2)(3) के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है जब 14 अप्रैल 2023, यानी ठीक एक साल पहले, सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में तड़के करीब 5 बजे 4 राउंड फायरिंग की गई थी। उस हमले की जिम्मेदारी कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। उस मामले में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें से एक ने जेल में आत्महत्या कर ली थी।
घटनाओं की श्रृंखला को देखते हुए सलमान खान को Y+ श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। उनकी सुरक्षा में 11 जवान, कमांडो, और निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) हर समय मौजूद रहते हैं। उनकी कार बुलेटप्रूफ है और सुरक्षा के लिहाज से गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी को भी बुलेटप्रूफ किया गया है। परिसर में हाई-रेजोल्यूशन कैमरे भी लगाए गए हैं।
पुलिस ने धमकी भेजने वाले की पहचान और लोकेशन पता करने के लिए तकनीकी टीमों को सक्रिय कर दिया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सलमान की सुरक्षा और भी कड़ी कर दी गई है।