पाक सेना प्रमुख के बयान पर भारत का तीखा पलटवार, कहा – ‘विदेशी तत्वों का कश्मीर से कोई लेना-देना नहीं’
भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान के कश्मीर पर किए गए दावों को सिरे से खारिज किया है। विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और पाकिस्तान को इसके किसी भी हिस्से पर कोई अधिकार नहीं है। भारत ने यह भी कहा कि पाकिस्तान को अपने अवैध कब्जे वाले क्षेत्रों को खाली करना चाहिए।
नई दिल्ली (ए)। पाकिस्तान द्वारा बार-बार जम्मू-कश्मीर पर किए जा रहे दावों पर भारत ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है। पाक सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर की हालिया बयानबाज़ी—जिसमें उन्होंने कश्मीर को ‘दुखती रग’ बताया और “हम इसे नहीं भूलेंगे” जैसी चेतावनी दी—का भारत ने कड़ा जवाब दिया है।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा, “जम्मू-कश्मीर भारत का केंद्र शासित प्रदेश है और इस पर पाकिस्तान का कोई अधिकार नहीं बनता। कोई भी विदेशी ताकत इसे छीन नहीं सकती। पाकिस्तान का दावा पूरी तरह से बेबुनियाद और निराधार है।”
विदेश में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए असीम मुनीर ने 1947 की ‘दो राष्ट्र सिद्धांत’ का हवाला दिया और कश्मीर मुद्दे को एक बार फिर उछाला। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपने ‘कश्मीरी भाइयों’ को उनके संघर्ष में अकेला नहीं छोड़ेगा।
भारत ने मुनीर की टिप्पणी को न केवल इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश करने वाला बताया, बल्कि यह भी कहा कि पाकिस्तान को सबसे पहले अपने अवैध कब्जे वाले कश्मीर से पीछे हटना चाहिए।