
दुर्घटना के बाद चला ट्रैफिक पुलिस का अभियान, नो-पार्किंग जोन में खड़े 32 वाहनों पर भी की गई सख्त कार्रवाई
भिलाई के पावर हाउस ओवरब्रिज के नीचे खड़ी जर्जर गाड़ियों की वजह से दो किशोरों की जान चली गई। इस दर्दनाक हादसे ने प्रशासन को झकझोर कर रख दिया। इसके बाद शनिवार को ट्रैफिक पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए न सिर्फ कंडम गाड़ियां हटाईं, बल्कि नो-पार्किंग जोन में खड़े दर्जनों वाहनों पर भी कार्रवाई की।
भिलाई। शुक्रवार रात भिलाई के पावर हाउस फ्लाईओवर के नीचे एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार बाइक सवार तीन युवक एक खड़ी पिकअप वैन से टकरा गए। इस टक्कर में दो किशोरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद पुलिस और ट्रैफिक विभाग हरकत में आया। शनिवार सुबह से ही पावर हाउस ओवरब्रिज के नीचे खड़ी कंडम गाड़ियों को हटाने का अभियान शुरू किया गया। जानकारी के अनुसार, यहां लंबे समय से करीब 15 जर्जर गाड़ियां खड़ी थीं, जिन्हें क्रेन की मदद से हटाया गया।
दुर्ग एएसपी ट्रैफिक ऋचा मिश्रा ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान नो-पार्किंग में खड़े 32 वाहनों पर चालान भी किया गया। सभी चालान ऑनलाइन सिस्टम के जरिए दर्ज किए गए।
पुलिस विभाग के मुताबिक, इस स्थान पर पहले भी इसी तरह की कार्रवाई की गई थी। आसपास के गैरेज संचालकों को चेतावनी दी गई थी कि वे सड़क किनारे या ओवरब्रिज के नीचे वाहन न खड़ा करें। बावजूद इसके, नियमों की अनदेखी होती रही, जिससे दोबारा यह सख्ती बरतनी पड़ी।