
44°C के करीब पहुंचा रायपुर, बिलासपुर में हीट वेव का अलर्ट; स्कूल शिक्षा विभाग ने छात्रों की सुरक्षा को लेकर लिया निर्णय
भीषण गर्मी और लू के बढ़ते खतरे को देखते हुए छत्तीसगढ़ शासन ने 25 अप्रैल से 15 जून तक प्रदेश के सभी शासकीय एवं निजी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। रायपुर में पारा 44 डिग्री के करीब पहुंच गया है और मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में लू का अलर्ट जारी किया है। गर्म हवाओं और अत्यधिक तापमान के चलते स्वास्थ्य पर मंडरा रहे खतरे को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया।
रायपुर। राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा कि गर्मी के कहर से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है, इसीलिए 25 अप्रैल से 15 जून तक स्कूलों में छुट्टी रहेगी। यह आदेश सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों में लागू होगा।
रायपुर में सोमवार को 43.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3.3 डिग्री अधिक है। वहीं रात का तापमान 28.4 डिग्री रहा, जो औसत से 3 डिग्री ज्यादा था। मंगलवार को भी तापमान 44 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, 23 से 25 अप्रैल तक रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग में हीट वेव का असर बने रहने की आशंका है। उत्तर छत्तीसगढ़ के सरगुजा क्षेत्र में भी लू चलने की चेतावनी दी गई है।
बिलासपुर में सोमवार को 43.4 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ, जो सामान्य से 2.6 डिग्री ज्यादा रहा। वहीं रात का तापमान 27 डिग्री था, जो औसत से 2.8 डिग्री अधिक रहा। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में दिन का तापमान सामान्य से 4.7 डिग्री और रात का तापमान 3 डिग्री ऊपर रहा।
बढ़ती गर्मी का असर अब सड़क यातायात पर भी देखने को मिल रहा है। हीट वेव की वजह से शहर के व्यस्त चौक-चौराहों पर भी वाहनों की आवाजाही में गिरावट आई है। रात 9 बजे के बाद भी गर्म हवाओं ने लोगों की नींद उड़ा दी।