
रक्षा मंत्री ने बढ़ते तनाव के बीच दी सफाई, बोले- बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। इसी बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयानों ने हलचल मचा दी है। परमाणु हथियारों के इस्तेमाल को लेकर दिए गए उनके बयान पर विवाद गहरा गया है, जिसे अब वह गलत तरीके से प्रस्तुत किए जाने की बात कह रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर (ए)। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव लगातार बढ़ रहा है। भारत की ओर से संभावित जवाबी कार्रवाई की आशंका के चलते पाकिस्तान ने अपनी सेना को हाई अलर्ट पर रख दिया है। इसी बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दिए गए इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तान केवल तभी परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करेगा जब उसके अस्तित्व पर सीधा खतरा होगा।
हालांकि उनके इस बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है। आसिफ ने सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान को मीडिया में गलत तरीके से पेश किया गया है। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि दोनों देशों के बीच अगले कुछ दिनों में युद्ध की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता, लेकिन यह स्थिति टाली भी जा सकती है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने यह भी दावा किया कि उनकी सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा, “हम मानसिक रूप से भी युद्ध के लिए तैयार हैं।”
इससे पहले, एक अन्य इंटरव्यू में उन्होंने यह स्वीकार किया था कि पाकिस्तान ने पिछले तीन दशकों में आतंकवाद को समर्थन दिया और विदेशी हितों के लिए इसका उपयोग किया। उन्होंने कहा, “हमने 30 साल तक यह सब अमेरिका के लिए किया।” वहीं लश्कर-ए-तैयबा के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह आतंकी संगठन अब पाकिस्तान में सक्रिय नहीं है, हालांकि अतीत में इसके कुछ संबंध रहे हैं।