
PM मोदी बोले- कार्रवाई का तरीका, समय और लक्ष्य सेना खुद तय करे; राष्ट्रीय सुरक्षा पर हाई लेवल मीटिंग में हुआ बड़ा फैसला
पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद पर निर्णायक प्रहार को राष्ट्रीय संकल्प बताते हुए सेना को कार्रवाई की पूरी छूट दे दी है। उन्होंने कहा कि सशस्त्र बल तय करेंगे कि हमला कब, कहां और कैसे हो।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम उठाते हुए तीनों सेनाओं को कार्रवाई की पूरी स्वतंत्रता दी है। प्रधानमंत्री ने कहा, “आतंकवाद को जड़ से खत्म करना हमारा राष्ट्रीय संकल्प है और हमें अपने सुरक्षा बलों की दक्षता पर पूरा भरोसा है। सेना अपने स्तर पर यह तय करे कि कार्रवाई कब, कैसे और किस लक्ष्य पर होनी है।”
यह बयान उन्होंने तीनों सेनाओं के प्रमुखों, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान के साथ हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में दिया। करीब डेढ़ घंटे चली इस बैठक के तुरंत बाद गृहमंत्री अमित शाह और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी प्रधानमंत्री आवास पहुंचे।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बायसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी, जबकि 10 से अधिक लोग घायल हुए थे। इस हमले ने देश को झकझोर दिया और केंद्र सरकार को सख्त निर्णय लेने पर मजबूर किया।