
एसएसपी विजय अग्रवाल ने सख्ती दिखाई, गैरकानूनी गतिविधियों पर नियंत्रण में लापरवाही बरतने पर की कार्रवाई
दुर्ग जिले में हाल ही में नियुक्त हुए एसएसपी विजय अग्रवाल ने पुलिसिंग में सख्ती और पारदर्शिता लाने के लिए कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। गैरकानूनी गतिविधियों पर ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों पर अब सीधे कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में पुरानी भिलाई थाना प्रभारी को जुआ रोकने में असफल रहने पर लाइन अटैच कर दिया गया है।
दुर्ग। दुर्ग जिले के नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विजय अग्रवाल ने जिले में सख्त और साफ-सुथरी पुलिसिंग की दिशा में तेज़ी से कदम बढ़ाए हैं। उन्होंने थाना और चौकी प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि उनके क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।
हाल ही में पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में बड़े स्तर पर जुआ खेलते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया और लाखों रुपये की नकदी बरामद की गई। इस कार्रवाई को लेकर थाना प्रभारी महेश ध्रुव जहां खुद को सराहनीय समझ रहे थे, वहीं एसएसपी ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए उन्हें लाइन अटैच कर दिया। एसएसपी ने कहा कि ऐसी घटनाएं यह दर्शाती हैं कि संबंधित थाना प्रभारी क्षेत्र पर नियंत्रण नहीं रख पा रहे हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार इस मामले की गहराई से जांच के आदेश भी दिए गए हैं।
इसके पहले भी पुरानी भिलाई थाना का एक आरक्षक गांजा तस्करी के मामले में बर्खास्त किया जा चुका है। आरक्षक विजय धुरंधर ने 3 मार्च 2025 को गांजा की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक बोरी गांजा छिपा लिया था। मामले की जांच के बाद तत्कालीन एसपी जितेंद्र शुक्ला ने उसे निलंबित किया था, और अब वह न्यायिक हिरासत में है।