
रायपुर के मोवा इलाके में दो शिकारियों को वन विभाग की टीम ने हिरण के अवशेषों के साथ पकड़ा, पूछताछ में कई राज खुलने की उम्मीद।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में वन्यजीवों के अवैध शिकार का मामला सामने आया है। वन विभाग की टीम ने दो युवकों को हिरण के सींग और अवशेषों के साथ रंगेहाथ पकड़ा। कार्रवाई के दौरान आरोपियों ने अफसरों से झूमा-झटकी भी की।
रायपुर। राजधानी के मोवा क्षेत्र में वन विभाग ने दो संदिग्ध शिकारियों को हिरण के शिकार के आरोप में गिरफ्तार किया है। विभागीय टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक अपने घर में वन्यजीवों के अवशेष छुपाकर रखे हुए हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए विभाग की उड़नदस्ता टीम ने छापा मारा और यासिर खान एवं फराज खान को हिरण के सींगों और मांस के अवशेषों के साथ हिरासत में लिया।
छापे के दौरान दोनों युवकों ने टीम के साथ जमकर विरोध किया। पूछताछ के लिए जब अफसर उन्हें वाहन में बैठाने लगे तो युवकों ने धक्का मुक्की शुरू कर दी। एक आरोपी ने भागने की भी कोशिश की, लेकिन विभागीय कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया।
प्रारंभिक जांच में दो से तीन हिरणों के अवशेष मिलने की पुष्टि हुई है। यह शिकार कब और कहां किया गया, इस बारे में विभाग गहराई से पूछताछ कर रहा है। वन अधिनियम के तहत आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी है।