
-
ग्रामीण वेशभूषा में पहुंचे नक्सली, घर से बाहर बुलाया
-
रस्सी से गला घोंटकर की हत्या, शव घर के बाहर फेंका
-
जगरगुंडा थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस जांच में जुटी
-
धमकियों के बाद हत्या, नक्सली पोस्टर मिलने की पुष्टि नहीं
-
बेनपल्ली गांव में फैली दहशत, ग्रामीणों से पूछताछ जारी
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक बार फिर नक्सली हिंसा की खबर आई है। जगरगुंडा थाना क्षेत्र के बेनपल्ली गांव में नक्सलियों ने एक निर्विरोध चुने गए उपसरपंच की गला घोंटकर हत्या कर दी। ग्रामीण वेशभूषा में पहुंचे नक्सलियों ने पहले उपसरपंच को घर से बाहर बुलाया और फिर सुनसान जगह ले जाकर उसे मौत के घाट उतार दिया।
सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में एक बार फिर नक्सलियों की बर्बरता सामने आई है। तारलागुड़ा के आश्रित ग्राम बेनपल्ली में निर्विरोध उपसरपंच बने मुचाकी रामा की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। सोमवार देर शाम 4-5 नक्सली सामान्य ग्रामीणों की तरह कपड़े पहनकर उनके घर पहुंचे। उन्होंने उपसरपंच को घर से बाहर बुलाया और कुछ दूरी पर ले जाकर रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद नक्सली शव को घर के सामने फेंककर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि उपसरपंच को पहले से नक्सलियों की ओर से धमकियां मिल रही थीं। हालांकि, मौके से किसी भी प्रकार का नक्सली पर्चा बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और नक्सलियों की पहचान की कोशिश जारी है। यह घटना इलाके में दहशत का माहौल बना रही है।