
- पाकिस्तान और PoK में भारतीय वायुसेना की रात 1:05 बजे बड़ी कार्रवाई
- लश्कर और जैश के ठिकानों पर निशाना, 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबर
- हाफिज अब्दुल मलिक सहित कई हाई वैल्यू टारगेट ढेर
- ऑपरेशन ‘सिंदूर’ को उन वीरांगनाओं को समर्पित किया गया जिनके पति पहलगाम हमले में शहीद हुए
- पीएम मोदी ने ऑपरेशन की पल-पल निगरानी की; सेना ने सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया खुलासा
भारत ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए पहलगाम हमले का करारा जवाब दिया है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय वायुसेना ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पीओके के भीतर घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को मिसाइल स्ट्राइक से तबाह कर दिया। इस जवाबी कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबर है।
जम्मू-कश्मी (ए)। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारत ने 15 दिन बाद कड़ा बदला लिया। मंगलवार रात 1:05 बजे भारतीय वायुसेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में घुसकर 9 आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया।
इन हमलों में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर 24 मिसाइलें दागी गईं। वायुसेना की इस जवाबी कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। मरने वालों में लश्कर का हाई वैल्यू टारगेट हाफिज अब्दुल मलिक भी शामिल है, जिसे मुरिदके के मरकज तैयबा कैंप में ढेर किया गया।
सरकार ने इस ऑपरेशन को ‘सिंदूर’ नाम दिया है — यह उन वीरांगनाओं को समर्पित है जिनके पति पहलगाम हमले में शहीद हुए। इस स्ट्राइक में भारत ने न सिर्फ आतंकी लॉन्चपैड्स को ध्वस्त किया, बल्कि आतंक की रीढ़ कहे जाने वाले ट्रेनिंग सेंटर्स को भी टारगेट किया।
- 🎯 निशाने पर रहे प्रमुख कैंप:
मुजफ्फराबाद: सवाई नाला ट्रेनिंग सेंटर – सोनमर्ग, पहलगाम हमले के आरोपी यहीं से प्रशिक्षित - कोटली: लश्कर का गुरपुर और अब्बास कैंप – श्रद्धालु हत्याकांड के मास्टरमाइंड्स यहीं से जुड़े
- सियालकोट: सरजल और हिजबुल महमूना कैंप – पुलिस व पठानकोट हमले की योजना का गढ़
- मुरीदके: मरकज तैयबा – हाफिज सईद के नेटवर्क का मुख्य केंद्र
- भावलपुर: मरकज सुभानअल्लाह – जैश का हेडक्वार्टर, भर्ती और नेतृत्व की गतिविधियाँ
इस ऑपरेशन की रणनीतिक रूपरेखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं देखी। न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक, पीएम मोदी ने पूरी रात ऑपरेशन की बारीकी से निगरानी की।
📣 पाकिस्तान की प्रतिक्रिया:
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि यदि भारत हमला बंद करता है तो हम भी शांत रहेंगे। ISPR के मुताबिक, भारत ने 24 मिसाइलें दागीं, जिनमें कुछ को इंटरसेप्ट किया गया है। हालांकि, जमीनी नुकसान की बात स्वीकार की गई है।
सुबह सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश मंत्रालय के विक्रम मिसरी, आर्मी की कर्नल सोफिया कुरैशी और एयरफोर्स की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने मीडिया को ऑपरेशन की पूरी जानकारी दी। ऑपरेशन का वीडियो भी सार्वजनिक किया गया, जिसमें आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए भारतीय वायुसेना के सटीक हमले दिखाए गए।