74 में से 58 मैच हो चुके, अब 16 मैच बाकी; चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद में हो सकते हैं बचे मुकाबले, विदेशी खिलाड़ी दोबारा होंगे तैनात
भारत-पाक तनाव के चलते IPL 2025 को 9 मई को बीच में रोकना पड़ा था, लेकिन अब BCCI ने लीग को फिर से शुरू करने की तैयारी कर ली है। धर्मशाला में अचानक रोशनी बंद कर मैच रद्द होने के बाद से टूर्नामेंट पर सस्पेंस बना हुआ था, लेकिन 16 मई से मुकाबले फिर शुरू होने की उम्मीद है।
नई दिल्ली | खेल डेस्क: IPL 2025 के रोमांच को एक बार फिर नया मोड़ मिलने जा रहा है। भारत-पाक तनाव के चलते 9 मई को अचानक टूर्नामेंट सस्पेंड कर दिया गया था। धर्मशाला में पंजाब और दिल्ली के बीच मुकाबला हो रहा था, जब 10.1 ओवर के बाद सुरक्षा कारणों से खेल रोकना पड़ा और पूरे स्टेडियम में ब्लैकआउट कर दिया गया। लेकिन अब BCCI सूत्रों के मुताबिक, IPL के बचे हुए मुकाबले 16 मई से फिर शुरू किए जा सकते हैं।
कितने मैच बाकी हैं:
IPL 2025 में कुल 74 मैच तय थे, जिनमें से 58 मुकाबले पूरे हो चुके हैं। अब 12 लीग स्टेज और 4 प्लेऑफ मुकाबले यानी कुल 16 मैच शेष हैं।
किन टीमों के मैच बाकी हैं:
मुंबई, कोलकाता, राजस्थान और चेन्नई की दो-दो लीग मैच बचे हैं, जबकि बाकी टीमों के तीन-तीन मैच अभी होने हैं। कुछ टीमें पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं, लेकिन बाकी टीमों के लिए अब हर मैच निर्णायक होगा।
प्लेऑफ रेस की स्थिति:
10 टीमों में से हैदराबाद, राजस्थान और चेन्नई प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं, जबकि अन्य टीमें अभी भी क्वालिफिकेशन की दौड़ में बनी हुई हैं।
कहां होंगे बचे मुकाबले:
पहले ये मुकाबले 9 शहरों में खेले जाने थे, लेकिन अब सुरक्षा कारणों से दक्षिण भारत के तीन शहर — चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद — को प्राथमिकता दी जा रही है। यह फैसला पाकिस्तान सीमा से दूरी और सुरक्षा के लिहाज से लिया गया है।
विदेशी खिलाड़ियों की स्थिति:
लीग के निलंबन के बाद सभी विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने देश लौट गए थे। अब BCCI उन्हें दोबारा भारत बुलाएगा। अच्छी बात ये है कि फिलहाल कोई और बड़ी इंटरनेशनल सीरीज नहीं चल रही, जिससे खिलाड़ियों की उपलब्धता में बाधा नहीं आएगी।