कार टकराने से इंजन 30 फीट दूर जा गिरा, बस की टक्कर से दो की मौके पर मौत; हादसों ने सड़क सुरक्षा पर फिर खड़े किए सवाल
नवा रायपुर और रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग की खतरनाक हकीकत उजागर की है। एक हादसे में जहां कार के परखच्चे उड़ गए और एक युवक की जान चली गई, वहीं दूसरे हादसे में सड़क पार कर रहे दो लोगों को बस ने कुचल दिया।
रायपुर/नवा रायपुर: राजधानी रायपुर और उसके आसपास के इलाकों में दो भीषण सड़क हादसों ने एक बार फिर लोगों को झकझोर कर रख दिया है। पहला हादसा नवा रायपुर के सेक्टर-17 में रात करीब 2 बजे हुआ, जब तेज रफ्तार एक कार सड़क किनारे पोल से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का इंजन करीब 30 फीट दूर जा गिरा और वाहन में आग लग गई। जलती हुई कार में फंसे गौतम सतवानी नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी — प्रियांशु और अविराज — गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में दर्ज किया गया है, जहां पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
दूसरा हादसा धरसींवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर देवरी बाईपास के पास हुआ। मोहदा गांव निवासी संतोष मोहरे को सूचना मिली कि उसका छोटा भाई कमलेश मोहरे और रामप्रसाद ध्रुव सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए हैं। मौके पर पहुंचने पर उसने देखा कि बस और बाइक दुर्घटनाग्रस्त हालत में मौजूद थीं और आसपास भारी भीड़ जमा थी।
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों युवक सड़क पार कर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार बस ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में उन्हें सिर व शरीर में गंभीर चोटें आईं और दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बस को ज़ब्त कर लिया है, लेकिन हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। इन दोनों घटनाओं ने फिर से यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या तेज रफ्तार पर काबू पाना अब भी हमारे सिस्टम के लिए चुनौती बना हुआ है?