
14 साल की बेहतरीन टेस्ट यात्रा के बाद विराट कोहली ने फॉर्मेट को कहा अलविदा, BCCI और डिविलियर्स सहित क्रिकेट जगत ने दी भावुक विदाई
भारतीय क्रिकेट के सबसे चमकते सितारे विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने इस फॉर्मेट में 14 वर्षों तक न केवल खुद को साबित किया, बल्कि भारतीय टीम को भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। कोहली के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया से लेकर ड्रेसिंग रूम तक भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा है।
खेल डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी, जिसमें उन्होंने लिखा कि टेस्ट क्रिकेट ने उन्हें परखा, आकार दिया और जीवनभर याद रहने वाले सबक सिखाए।
कोहली ने 10 मई को BCCI को अपने संन्यास की जानकारी दी थी। बोर्ड ने उन्हें निर्णय पर पुनर्विचार करने की सलाह दी और 11 मई को एक वरिष्ठ अधिकारी ने व्यक्तिगत रूप से उनसे बातचीत भी की, लेकिन कोहली अपने फैसले पर अडिग रहे।
दिसंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया में हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी उनकी आखिरी टेस्ट सीरीज रही, जहां उनका प्रदर्शन उम्मीद के अनुसार नहीं रहा। उन्होंने 23.75 की औसत से रन बनाए और अधिकांश बार ऑफ स्टंप की गेंदों पर आउट हुए। इस सीरीज में उन्होंने 9 पारियों में 190 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल था। कोहली ने अपने करियर में 123 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 30 शतक, 31 अर्धशतक और 7 दोहरे शतक जमाए। उन्हें 2017 और 2018 में ICC द्वारा टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर के खिताब से भी नवाजा गया।
अपने बयान में कोहली ने लिखा, “जब मैंने पहली बार 14 साल पहले बैगी ब्लू कैप पहनी थी, तब यह नहीं सोचा था कि टेस्ट क्रिकेट मुझे इतनी गहराई तक प्रभावित करेगा। इसने मुझे केवल क्रिकेटर नहीं, बेहतर इंसान भी बनाया।” उन्होंने आगे कहा, “यह सफर आसान नहीं रहा, लेकिन अब यह निर्णय लेना सही लगता है। मैंने इसे अपना सर्वस्व दिया और इस खेल ने मुझे मेरी सोच से भी अधिक दिया।”
BCCI ने विराट को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “एक युग का समापन हुआ है, लेकिन विराट की विरासत हमेशा जिंदा रहेगी।” वहीं, कोहली के करीबी दोस्त और साउथ अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स ने उन्हें “सच्चा लीजेंड” बताया और उनके जज्बे की तारीफ करते हुए उन्हें प्यार से ‘biscotti’ कहकर संबोधित किया। कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के अंत में अपनी टेस्ट जर्सी नंबर ‘269’ के साथ ‘Signing Off’ लिखा, जो इस युग के समापन की सबसे सटीक घोषणा थी।