प्रयागराज का प्रदर्शन सबसे कमजोर, डिजीलॉकर और उमंग ऐप पर उपलब्ध हैं मार्कशीट
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं कक्षा का बहुप्रतीक्षित परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। इस वर्ष 88.39% विद्यार्थी परीक्षा में सफल रहे, जिसमें लड़कियों का प्रदर्शन एक बार फिर लड़कों से बेहतर रहा। छात्र अपने रिजल्ट को वेबसाइट और मोबाइल ऐप्स के माध्यम से देख सकते हैं।
नई दिल्ली (ए)। CBSE ने आज 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी है। कुल 88.39% छात्रों ने परीक्षा पास की, जो पिछले साल के मुकाबले थोड़ी गिरावट दर्शाता है। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ DigiLocker, UMANG ऐप और SMS सेवा के जरिए भी छात्र अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। रिजल्ट के अनुसार, प्रयागराज रीजन का प्रदर्शन सबसे कमजोर रहा, जबकि त्रिवेंद्रम और बेंगलुरु रीजन में सबसे बेहतरीन परिणाम दर्ज किए गए।
छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने इस बार डिजिटली मार्कशीट उपलब्ध कराई है, जिसे छात्र Digilocker और UMANG ऐप पर अपने लॉगिन से डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड ने परीक्षा में सफल छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं और असफल विद्यार्थियों को निराश न होने की सलाह देते हुए कंपार्टमेंट परीक्षाओं की तैयारी करने का सुझाव दिया है।