तालाब किनारे खेल रहे थे बच्चे, अचानक मौसम ने बदला रुख; राज्य के 31 जिलों में अलर्ट जारी
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सोमवार शाम मौसम ने अचानक करवट ली और कुरुडीह गांव में आसमान से गिरी बिजली ने तीन मासूमों को अपनी चपेट में ले लिया। दो बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए हैं और जिला अस्पताल में उनका इलाज जारी है। इस बीच राज्य के 31 जिलों में तेज आंधी, बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।
कोरबा | सोमवार शाम कोरबा जिले के कुरुडीह गांव में आसमान से गिरी बिजली ने तीन दोस्तों की जिंदगी हिला दी। तालाब के पास टहल रहे मनीष कश्यप (14), लोकेश कुमार (13) और उनका एक और साथी अचानक हुई गरज-चमक की चपेट में आ गए।
बिजली गिरने के बाद तीनों जमीन पर गिर पड़े। कुछ देर बाद होश में आए एक बच्चे ने दौड़कर गांव में सूचना दी। परिजनों ने तत्काल 112 की मदद ली और घायलों को कोरबा जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, मनीष और लोकेश की हालत गंभीर है।
इस हादसे के बीच छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बिगड़ता जा रहा है। रायपुर मौसम विभाग ने रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर समेत 31 जिलों में 15 मई तक तेज आंधी, बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।
सोमवार को दुर्ग 42°C के साथ राज्य का सबसे गर्म जिला रहा, जबकि रायपुर में 41.3°C और बिलासपुर में 41.6°C तापमान दर्ज किया गया। कई इलाकों में आंशिक राहत मिली, लेकिन सरगुजा और सूरजपुर में तापमान सामान्य से 1.5°C अधिक रहा।
🌩️ मौसम बिगड़ने की वजह — पश्चिमी विक्षोभ और ट्रफ लाइन:
वर्तमान मौसम परिवर्तन का मुख्य कारण है पश्चिमी विक्षोभ और उत्तरप्रदेश से तमिलनाडु तक फैली ट्रफ लाइन। ये सिस्टम वायुमंडल में अस्थिरता पैदा कर रहे हैं, जिससे प्रदेश में आंधी और बिजली गिरने जैसी घटनाएं हो रही हैं।
क्या होता है पश्चिमी विक्षोभ?
पश्चिमी विक्षोभ एक प्रकार का तूफानी सिस्टम है जो भूमध्य सागर से उठकर भारत में दस्तक देता है। यह ठंडी और नम हवाओं को अपने साथ लाता है, जो हिमालय और उत्तरी भारत में बारिश और बर्फबारी का कारण बनती हैं।