जंगलों में चल रहे ‘ऑपरेशन केलर’ में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, साइबर हमले में पाकिस्तान-बांग्लादेश के हैकर सक्रिय; आदमपुर एयरबेस को लेकर पाक का झूठा दावा
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है। अब तक लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। दूसरी ओर, पहलगाम हमले के बाद भारत पर भारी साइबर हमला हुआ है, जिसमें विदेशी हैकरों की भूमिका सामने आई है।
जम्मू-कश्मीर (ए)। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के शुकरू क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। ‘ऑपरेशन केलर’ नामक इस अभियान में अब तक लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को ढेर किया जा चुका है। माना जा रहा है कि अभी और आतंकी इलाके में छिपे हो सकते हैं।
वहीं, महाराष्ट्र साइबर सेल की रिपोर्ट के मुताबिक, पहलगाम हमले के बाद भारत पर करीब 15 लाख साइबर अटैक किए गए हैं। ये हमले मुख्यतः पाकिस्तान और बांग्लादेश के हैकरों द्वारा किए गए, लेकिन इनमें से केवल 150 ही प्रभावी रहे। सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता से देश को बड़े नुकसान से बचा लिया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस का दौरा किया और वहां मौजूद जवानों से मुलाकात की। पाकिस्तान की ओर से यह झूठा दावा किया गया था कि उसने इस एयरबेस को निशाना बनाया है, जिसे भारतीय सुरक्षा बलों ने खारिज कर दिया है।
सोमवार रात जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के कुछ हिस्सों में ड्रोन देखे जाने की खबरें सामने आई थीं, लेकिन बाद में सेना ने स्पष्ट किया कि दुश्मन का कोई ड्रोन भारतीय सीमा में प्रवेश नहीं कर पाया।
गौरतलब है कि 7 मई से जारी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी में अब तक भारतीय सेना के 6 और BSF के 2 जवान शहीद हो चुके हैं। इसके अलावा 59 जवान घायल हुए हैं और 28 आम नागरिकों की भी जान गई है।