
आदमपुर एयरबेस से सेना को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को चेताया, कहा—अब भारत शांति तो चाहता है, लेकिन जवाब भी देना जानता है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पंजाब के आदमपुर एयरबेस से देश की सेनाओं को संबोधित करते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा कि अब भारत आतंकी हमलों का जवाब अपनी शर्तों और अपने समय पर देगा। पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि अब वहां कोई ऐसी जगह नहीं बची, जहां आतंकवादी चैन की नींद ले सकें—भारत अब दुश्मन को उसके घर में घुसकर मारेगा।
नई दिल्ली (ए)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे, जहां उन्होंने भारतीय वायुसेना के जवानों से मुलाकात कर उनका उत्साह बढ़ाया। 28 मिनट के अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ भारत के नए दृष्टिकोण को दोहराया।
उन्होंने स्पष्ट कहा,
“भारत में निर्दोषों के खून की एक ही सजा है—विनाश और महाविनाश। अब हम अपनी शर्तों पर, अपने समय पर और अपने तरीके से जवाब देंगे। यह नया भारत है, जो अब आतंक को बर्दाश्त नहीं करता।”
मोदी ने पाकिस्तान को सीधी चेतावनी दी:
“अब वहां ऐसा कोई ठिकाना नहीं बचा, जहां आतंकवादी चैन से रह सकें। हम घर में घुसकर मारेंगे और उन्हें बचने का एक भी मौका नहीं देंगे। हमारी मिसाइलें और ड्रोन अब दुश्मन के सपनों में भी डर बनकर उभरेंगे।”
प्रधानमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत ने फिलहाल केवल अपनी सैन्य कार्रवाई स्थगित की है, लेकिन अगर पाकिस्तान ने कोई भी दुस्साहस दोहराया, तो उसका परिणाम विनाशकारी होगा।
🛡️ एयरफोर्स और डिफेंस टेक्नोलॉजी की प्रशंसा:
प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय वायुसेना की तकनीकी दक्षता की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा:
“भारत की एयरफोर्स आज केवल हथियारों से नहीं, बल्कि डेटा, ड्रोन और डिजिटल ताकत से भी दुश्मनों को छकाने में विश्व की अग्रणी सेनाओं में है।”
उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सेना द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की और कहा कि भारत का एयर डिफेंस सिस्टम अब दुश्मन के हर मंसूबे को नाकाम करने में सक्षम है—चाहे वह पारंपरिक ‘आकाश’ प्लेटफॉर्म हो या अत्याधुनिक S-400 प्रणाली।
प्रधानमंत्री ने अंत में जवानों को प्रेरित करते हुए कहा:
“आपका साहस ही हमारे राष्ट्र की ढाल है। आपका हौसला ही हमारे आत्मविश्वास की नींव है। इस जोश, इस जुनून को बरकरार रखना है, क्योंकि भारत अब सिर्फ सहता नहीं, जवाब देना भी जानता है।”