
टाटा मोटर्स और अडाणी पोर्ट्स के शेयरों में तेजी, IT और बैंकिंग में दबाव; एशियाई बाजार लाल निशान में
हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार, 15 मई को घरेलू शेयर बाजार दबाव में नजर आया। सेंसेक्स में 200 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 81,150 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 50 अंक कमजोर होकर 24,600 के करीब आ गया। हालांकि, कुछ ऑटो और मेटल शेयरों ने बाजार को सपोर्ट देने की कोशिश की।
मुंबई (ए)। भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को कमजोर शुरुआत के साथ कारोबार करता नजर आया। सेंसेक्स करीब 200 अंक फिसलकर 81,150 पर और निफ्टी 50 अंक गिरकर 24,600 के स्तर पर पहुंच गया। गिरावट के बावजूद टाटा मोटर्स, अडाणी पोर्ट्स और टाटा स्टील जैसे हैवीवेट शेयरों में 2% तक की तेजी देखी गई।
सेंसेक्स के 30 में से केवल 10 शेयरों में तेजी रही, जबकि 20 में गिरावट दर्ज की गई। टाटा मोटर्स और अडाणी पोर्ट्स के साथ टाटा स्टील जैसे मेटल शेयरों ने खरीदारी आकर्षित की। दूसरी ओर, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड और SBI जैसे बैंकिंग और यूटिलिटी शेयरों में 1.3% तक की गिरावट रही।
निफ्टी के 50 शेयरों में से 20 शेयरों में बढ़त रही। सेक्टरवाइज देखें तो मेटल इंडेक्स में 1.22%, मीडिया में 0.97% और ऑटो सेक्टर में 0.76% की तेजी दर्ज की गई। वहीं IT, फार्मा और बैंकिंग सेक्टर्स दबाव में दिखे।
🌏 वैश्विक संकेत: एशिया में गिरावट, अमेरिका में मिला-जुला रुझान
एशियाई बाजारों में कमजोरी का रुख रहा। जापान का निक्केई 422 अंक टूटकर 37,705 पर, कोरिया का कोस्पी 6 अंक गिरकर 2,635 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 18 अंक की गिरावट के साथ 3,386 पर कारोबार कर रहा है।
हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स भी 75 अंक गिरकर 23,565 पर आ गया।
दूसरी ओर, अमेरिकी बाजार में मिश्रित रुझान देखा गया। डाउ जोंस 90 अंक गिरकर 42,051 पर बंद हुआ, जबकि टेक्नोलॉजी आधारित नैस्डेक कंपोजिट 137 अंकों की बढ़त के साथ 19,146.81 पर पहुंचा।
💰 निवेश का आंकड़ा: मई में घरेलू निवेशक सक्रिय
14 मई को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने कैश मार्केट में ₹931.80 करोड़ की शुद्ध खरीदारी की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने ₹316.31 करोड़ का निवेश किया।
मई महीने में अब तक FIIs ने ₹9,558.65 करोड़ और DIIs ने ₹19,779.93 करोड़ की नेट खरीदारी की है। अप्रैल में FIIs का आंकड़ा ₹2,735.02 करोड़ और DIIs का ₹28,228.45 करोड़ रहा था।