-
संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर
-
चिट्टा बेचने की फिराक में थे आरोपी
-
पूछताछ में किया नशा सौदागरी का खुलासा
जामुल पुलिस ने होटल चेकिंग के दौरान दो नशा तस्करों को दबोचने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी होटल के कमरे में हेरोइन (चिट्टा) के साथ छिपे थे। तस्करों के पास से 65 ग्राम मादक पदार्थ, तौल यंत्र, मोबाइल फोन और कार समेत कुल 8 लाख का माल जब्त किया गया।
जामुल। जामुल पुलिस द्वारा दिनांक 18 मई 2025 को थाना क्षेत्र में स्थित होटल, लॉज और ढाबों की सघन चेकिंग की जा रही थी। इसी क्रम में ग्राम कुरूद स्थित होटल ‘रूद्राक्ष’ के कमरे क्रमांक 106 की तलाशी के दौरान दो युवक संदिग्ध स्थिति में पाए गए। पुलिस को देखते ही दोनों युवक घबरा गए और गोलमोल जवाब देने लगे, साथ ही बार-बार अपने जेब को छूने की हरकत कर रहे थे। संदेह के आधार पर पुलिस ने दोनों से पूछताछ की, जिनकी पहचान वैभव सोनी और शुभम सिंह के रूप में हुई, दोनों हाउसिंग बोर्ड, भिलाई के निवासी हैं।
तलाशी लेने पर वैभव सोनी के पास से 65 ग्राम हेरोइन (चिट्टा), जिसकी बाजार कीमत लगभग ₹3,90,000 आंकी गई है, एक इलेक्ट्रॉनिक तौल यंत्र, दो मोबाइल फोन और एक टोयोटा कार बरामद की गई। पूछताछ में आरोपियों ने यह मादक पदार्थ बिक्री हेतु लाना स्वीकार किया।
इस कार्रवाई में कुल जप्ती की कीमत लगभग ₹8,00,000 आँकी गई है। पुलिस ने आरोपियों को NDPS Act की धारा 8, 21(सी) के तहत गिरफ्तार कर 19 मई 2025 को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
इस अहम कार्रवाई को अंजाम देने में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, उप निरीक्षक सौमित्री भोई, सउनि महफूज खान, और आरक्षक चेतमान गुरूंग, चन्द्रभान यादव, अतुल सिंह, महात्मा साहू एवं फराज खान की प्रमुख भूमिका रही।
अपराध क्रमांक: 343/2025
धारा: 8, 21(सी) एनडीपीएस एक्ट
जप्ती:
- 65 ग्राम हेरोइन (चिट्टा)
- इलेक्ट्रॉनिक तौल यंत्र
- 02 मोबाइल फोन
- टोयोटा कार (ग्रे रंग)
- कुल कीमत: ₹8,00,000
आरोपी विवरण:
- वैभव सोनी पिता हरिओम सोनी (24 वर्ष), निवासी एचआईजी 2853, हाउसिंग बोर्ड, भिलाई
- शुभम सिंह पिता जितेन्द्र कुमार सिंह (25 वर्ष), निवासी एमआईजी 1/989, हाउसिंग बोर्ड, भिलाई