-
सेक्टर-10 में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने चलाया गया संयुक्त अभियान
-
ट्रैफिक पुलिस, बीएसपी और नगर निगम की टीम ने की सख्त कार्रवाई
-
दुकानदारों को पहले दी गई चेतावनी, फिर जब्त की गई अवैध सामग्री
भिलाई के टाउनशिप क्षेत्र में फैलते अतिक्रमण और बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था पर लगाम कसने के लिए सोमवार को दुर्ग एएसपी ट्रैफिक ऋचा मिश्रा के नेतृत्व में संयुक्त अभियान चलाया गया। इस दौरान अवैध रूप से खड़ी गाड़ियों, ठेले और दुकानों के बाहर फैले सामान को हटाया गया, वहीं उल्लंघन करने वाले व्यापारियों को सख्त चेतावनी दी गई।
भिलाई। भिलाई टाउनशिप की सड़कों पर अतिक्रमण और ट्रैफिक जाम की बढ़ती समस्या को देखते हुए सोमवार को एक निर्णायक कदम उठाया गया। दुर्ग एएसपी ट्रैफिक ऋचा मिश्रा के नेतृत्व में भिलाई नगर निगम, भिलाई स्टील प्लांट (BSP) और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीम ने सेक्टर-10 में व्यापक अभियान चलाया।
अभियान के दौरान टीम ने अवैध रूप से खड़ी गाड़ियों, सड़कों पर रखे कबाड़, ठेले-टपरों और गैरेज के बाहर फैले सामान को हटाते हुए कड़ी कार्रवाई की। जिन व्यापारियों ने सार्वजनिक स्थानों पर कब्जा कर लिया था, उन्हें पहले नोटिस देकर समझाइश दी गई थी, लेकिन चेतावनी के बावजूद जब स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो यह कठोर कार्रवाई की गई।
एएसपी ऋचा मिश्रा ने कहा, “भिलाई टाउनशिप एक सुनियोजित शहर है, जिसे प्रदूषण और ट्रैफिक से मुक्त रखने के उद्देश्य से बसाया गया था, लेकिन अतिक्रमण ने इसकी मूल योजना को प्रभावित किया है। दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठानों के आगे शेड और कबाड़ जमा कर लिया है, जिससे सड़कों पर आवागमन बाधित हो रहा है।” उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे व्यापारियों के खिलाफ आगे भी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। इस दौरान कई व्यापारियों ने कार्रवाई का विरोध करने की कोशिश भी की, लेकिन संयुक्त टीम बिना दबाव के अभियान को अंजाम देती रही।
कार्रवाई के तहत बीएसपी और निगम की टीम ने जहां कंडम गाड़ियां और दुकान के बाहर रखा सामान जब्त किया, वहीं ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर चालानी कार्रवाई की। इस अभियान को कई घंटों तक लगातार चलाया गया।