प्रशासनिक कारणों से जारी आदेश में एसएसपी रजनेश सिंह ने तत्काल प्रभाव से किए तबादले, एयरपोर्ट और रक्षित केंद्र की जिम्मेदारियों में भी बदलाव
बिलासपुर जिले में पुलिस विभाग ने एक बार फिर बड़े स्तर पर प्रशासनिक सर्जरी करते हुए 7 निरीक्षकों के तबादले किए हैं। सिरगिट्टी, कोनी और चकरभाटा जैसे प्रमुख थानों के प्रभारियों को बदला गया है। यह निर्णय जिले की कानून व्यवस्था और पुलिसिंग में नई ऊर्जा लाने के उद्देश्य से लिया गया है।
बिलासपुर. बिलासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने जिले के 7 पुलिस निरीक्षकों का तबादला करते हुए प्रमुख थानों की कमान बदली है। यह आदेश प्रशासनिक कारणों से जारी किया गया है और तत्काल प्रभाव से लागू माना गया है।

इस तबादला सूची में सिरगिट्टी थाना प्रभारी रजनीश सिंह को उनके पद से हटाकर रक्षित केंद्र भेजा गया है। उनके स्थान पर कोनी थाना प्रभारी किशोर केंवट को सिरगिट्टी थाने का नया प्रभारी बनाया गया है।
इसी प्रकार चकरभाटा एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात निरीक्षक राहुल तिवारी को कोनी थाना का नया प्रभार सौंपा गया है। वहीं, सब इंस्पेक्टर ऐश्वर्य मिश्रा को भी रक्षित केंद्र में नई जिम्मेदारी दी गई है।
एसएसपी कार्यालय से जारी सूची में जिन अन्य अफसरों का स्थानांतरण हुआ है, उनकी नई नियुक्तियों के अनुसार संबंधित थानों व इकाइयों में कार्यभार सौंपा जा रहा है।