रायपुर के शहीद नागरिक की स्मृति में आयोजित सभा में माताओं की विशेष भागीदारी, 24 मई को राजेंद्र पार्क में होगा आयोजन
दुर्ग के राजेंद्र पार्क में 24 मई 2025 को एक विशेष आयोजन ‘सिंदूर शौर्य यात्रा एवं सभा’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए रायपुर निवासी को श्रद्धांजलि अर्पित करना है। यह कार्यक्रम मातृशक्ति को समर्पित रहेगा और राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत एकता का संदेश देगा।
दुर्ग। दुर्ग शहर 24 मई को एक ऐतिहासिक और भावनात्मक क्षण का साक्षी बनेगा, जब राजेंद्र पार्क में ‘सिंदूर शौर्य यात्रा एवं सभा’ का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए रायपुर निवासी को श्रद्धांजलि अर्पित करना है।
विशेष रूप से माताओं की सहभागिता इस आयोजन की आत्मा होगी — मातृशक्ति की उपस्थिति न केवल वीर सपूतों को सम्मानित करेगी, बल्कि राष्ट्र के प्रति समर्पण का सशक्त संदेश भी देगी। समाज के सभी वर्गों से अनुरोध है कि वे इस आयोजन में शामिल होकर एकता, श्रद्धा और शौर्य का परिचय दें।
कार्यक्रम सायं 4 बजे से शुरू होगा और देशभक्ति से ओतप्रोत विभिन्न सांस्कृतिक व प्रेरक गतिविधियाँ इसमें शामिल रहेंगी।