मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ शराब पहुंचाने वाले गिरोह का फरार सदस्य भिलाई से गिरफ्तार, 2023 में ट्रक समेत 530 कार्टून शराब जब्त हुई थी
दुर्ग जिले की धमधा पुलिस ने दो साल पुराने शराब तस्करी के मामले में लंबे समय से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी हरपाल सिंह उर्फ गब्बर सिंह को भिलाई से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। यह वही मामला है जिसमें पुलिस ने 43 लाख रुपए से अधिक की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की थी।
दुर्ग। धमधा पुलिस ने 2023 में दर्ज किए गए एक बड़े शराब तस्करी के मामले में दो साल से फरार चल रहे आरोपी को आखिरकार पकड़ लिया है। आरोपी हरपाल सिंह उर्फ गब्बर सिंह (28 वर्ष), निवासी क्वार्टर नंबर 33, सेक्टर-2, भिलाई को पुलिस ने 23 मई 2025 की रात उसके घर से दबोचा। सूचना मिलते ही भट्ठी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर धमधा पुलिस के हवाले किया।
2023 में पकड़ी गई थी बड़ी खेप
यह मामला 11 जनवरी 2023 का है, जब पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक और दो कारों में मध्यप्रदेश से भारी मात्रा में शराब छत्तीसगढ़ लाई जा रही है। तुरंत सक्रिय हुई पुलिस ने साल्हेवारा-गंडई मार्ग पर नाकाबंदी कर तीनों वाहनों को रोका।
जब इन वाहनों की तलाशी ली गई तो पुलिस को 530 कार्टून गोवा ब्रांड की अंग्रेजी शराब मिली, जिसमें प्रत्येक कार्टून में 50 पौव्वा सीलबंद स्थिति में थे। कुल मिलाकर 4770 बल्क लीटर शराब बरामद हुई।
43 लाख से ज्यादा की शराब जब्त
पुलिस के अनुसार, जब्त शराब की कीमत करीब 43 लाख 35 हजार रुपए आंकी गई थी। ट्रक में 28 लाख 35 हजार की शराब, सफारी कार में 15 लाख की और अन्य कार में करीब 53 हजार रुपए की शराब मिली थी।
कार्रवाई के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन सफारी कार चला रहा हरपाल सिंह मौके से फरार हो गया था। तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
अब न्यायिक हिरासत में भेजा गया
दो साल बाद उसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने बड़ी राहत की सांस ली है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर तस्करी गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश में जुटी है।