बस्तर संभाग में हो सकती है 90 मिमी तक बारिश; मौसम विभाग की चेतावनी—बिजली गिरने और जलभराव से रहे सावधान
छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के बीच मौसम ने करवट ले ली है। प्री-मानसून की एंट्री के साथ ही रायपुर, दुर्ग और भिलाई जैसे शहरों में सुबह से बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने राज्यभर में अगले 7 दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। कुछ क्षेत्रों में बिजली गिरने और जलभराव की चेतावनी दी गई है, खासकर बस्तर संभाग में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून से पहले ही बारिश ने दस्तक दे दी है। शनिवार सुबह से रायपुर, दुर्ग और भिलाई में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी है। आसमान में बादलों की घनी परत और ठंडी हवाओं ने लोगों को गर्मी से राहत दिला दी है। मौसम विभाग के अनुसार, यह प्री-मानसून गतिविधि अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकती है।

राज्य में अगले 7 दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। खासकर बस्तर संभाग में 80 से 90 मिमी तक बारिश हो सकती है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव और ग्रामीण इलाकों में जनजीवन प्रभावित होने की आशंका है। विभाग ने बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की है और लोगों को खुले मैदानों, ऊंचे स्थानों और पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचने की सलाह दी है।
तापमान में गिरावट दर्ज:
बारिश के चलते प्रदेश में औसतन 2-4 डिग्री तक तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार को रायगढ़ में सबसे ज्यादा 35.1°C और दुर्ग व जगदलपुर में सबसे कम 22.6°C तापमान दर्ज हुआ। पिछले कुछ दिनों से पारा 40°C के करीब पहुंच चुका था, जिससे लोग गर्मी से बेहाल थे।
बीजापुर में सबसे ज्यादा बारिश:
बीते 24 घंटों में बीजापुर में सबसे ज्यादा 90 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है, जबकि बस्तर में 81 मिमी वर्षा दर्ज हुई। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, 1 मिमी बारिश का मतलब होता है कि 1 वर्ग मीटर क्षेत्र में 1 लीटर पानी जमा हुआ।
भिलाई में मौसम हुआ सुहावना:
भिलाई में भी शनिवार सुबह से फुहारें पड़ रही हैं। बादलों की आवाजाही और ठंडी हवाओं ने मौसम को सुहावना बना दिया है। सड़कें अपेक्षाकृत शांत नजर आ रही हैं और लोगों के चेहरों पर गर्मी से राहत के भाव दिखाई दे रहे हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि मौसम का आनंद सावधानी से लें और बिजली गिरने की स्थिति में सुरक्षित स्थानों पर ही रहें।