
चार दिनों से लगातार हो रही बारिश से उमस में राहत; औसत से 73% ज्यादा बारिश दर्ज, तापमान भी स्थिर
दुर्ग जिले में मानसून-पूर्व बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है। बीते चार दिनों से लगातार हो रही बारिश और बहती ठंडी हवाओं ने लोगों को गर्मी और उमस से राहत दी है। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक और बारिश की संभावना जताई है।
दुर्ग। दुर्ग जिले में बीते चार दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है। मंगलवार, 27 मई की सुबह 8:30 बजे से रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट आई है और मौसम ठंडा हो गया है। ठंडी हवाओं के कारण लोगों को चिपचिपी उमस से भी बड़ी राहत मिली है।
मौसम विभाग, रायपुर के अनुसार, 31 मई तक जिले में बारिश की संभावना बनी हुई है। 24 मई से लेकर अब तक जिले में रुक-रुककर बारिश होती रही है। 24 मई को सुबह से झमाझम बारिश हुई, जबकि 25 मई को भिलाई और दुर्ग में मौसम सूखा रहा, लेकिन पाटन और नंदिनी क्षेत्र में तेज वर्षा दर्ज की गई। 26 मई को सुबह मौसम सुहाना था और दोपहर तक तेज बारिश हुई। अब 27 मई को एक बार फिर बारिश का दौर जारी है और सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई है।
तापमान स्थिर, गर्मी में राहत
दुर्ग में अधिकतम तापमान सोमवार से 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 22 डिग्री बना हुआ है। 24 मई को अधिकतम 33 और न्यूनतम 24 डिग्री दर्ज किया गया था। लगातार बारिश से तापमान में स्थिरता आई है और गर्मी से काफी राहत मिली है।
औसत से 73% ज्यादा बारिश
बारिश के लगातार जारी रहने से जिले में सामान्य से 73 प्रतिशत अधिक वर्षा हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार, जहां 26 जून तक औसतन 18 प्रतिशत बारिश होनी थी, वहां अब तक 73.2 प्रतिशत अधिक यानी 307 प्रतिशत बारिश दर्ज की जा चुकी है।
राज्य में कहां कितना पानी
छत्तीसगढ़ में अब तक सबसे अधिक वर्षा बीजापुर जिले में दर्ज की गई है, जहां औसतन 30.7 प्रतिशत की तुलना में 713 प्रतिशत बारिश हुई है। वहीं सबसे कम बारिश दंतेवाड़ा में केवल 9.3 प्रतिशत मापी गई है।