
- 227 रन का विशाल लक्ष्य 8 गेंद शेष रहते किया चेस
- जितेश शर्मा और मयंक अग्रवाल की विस्फोटक साझेदारी ने पलटा पूरा मैच
- आरसीबी ने बनाया आईपीएल इतिहास का अनोखा रिकॉर्ड
- नंबर-6 से नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ा स्कोर भी किया दर्ज
आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबलों में मंगलवार की रात वो क्षण लेकर आई, जिसे क्रिकेट प्रेमी लंबे समय तक याद रखेंगे। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस हाई स्कोरिंग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने न सिर्फ़ 227 रन के लक्ष्य को चेस किया, बल्कि ऐसा करते हुए एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जो आज तक कोई टीम नहीं बना सकी थी — एक ही सीजन में सभी अवे मैच जीतने का।
खेल (डेस्क)। आईपीएल 2025 का एक और धमाकेदार मुकाबला मंगलवार रात को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया, जहाँ लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने थीं। पहले बल्लेबाजी करते हुए एलएसजी ने कप्तान ऋषभ पंत के धमाकेदार शतक के दम पर 20 ओवर में 3 विकेट पर 227 रन बनाए।
जवाब में RCB की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 11.2 ओवर में ही 123 रन पर उसके शीर्ष चार बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। लेकिन इसके बाद जितेश शर्मा और मयंक अग्रवाल ने ऐसा तूफान मचाया कि पूरा मुकाबला ही पलट गया।
जितेश ने महज 33 गेंदों में नाबाद 85 रन बनाए, जबकि मयंक ने सिर्फ 23 गेंदों पर नाबाद 41 रन ठोकते हुए टीम को 8 गेंद शेष रहते लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
इस यादगार जीत के साथ RCB ने एक अनोखा कीर्तिमान भी रच दिया। उन्होंने इस सीजन में अब तक खेले गए सभी 7 अवे मुकाबले जीतकर आईपीएल के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया है। इससे पहले ऐसा कोई भी टीम नहीं कर सकी थी।
आईपीएल एक सीजन में सबसे ज्यादा अवे जीत (लीग चरण):
-
🥇 7 में से 7 जीत – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (2025)
-
🥈 8 में से 7 जीत – कोलकाता नाइट राइडर्स (2012)
-
🥉 8 में से 7 जीत – मुंबई इंडियंस (2012)
नंबर-6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सफल रन चेस में सबसे बड़ा स्कोर:
-
85(33)* – जितेश शर्मा (RCB) बनाम LSG, 2025
-
70*(34) – एमएस धोनी (CSK) बनाम RCB, 2018
-
70*(31) – आंद्रे रसेल (KKR) बनाम PBKS, 2022
-
70(47) – कीरोन पोलार्ड (MI) बनाम RCB, 2017
-
68(30) – ड्वेन ब्रावो (CSK) बनाम MI, 2018