
हाईटेक कैमरों से निगरानी शुरू, हर चौराहे पर तैनात रहेंगे ट्रैफिक जवान, आउटर सड़कों पर लगेंगे एनपीआर कैमरे
बिलासपुर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने लेफ्ट फ्री लेन नियमों पर सख्ती से अमल शुरू कर दिया है। अब लेफ्ट टर्न लेन में बाइक, कार या ऑटो खड़ी करने पर वाहन चालक को 300 रुपए जुर्माना भरना होगा। नियम तोड़ने वालों की पहचान हाईटेक कैमरों से की जाएगी।
बिलासपुर। बिलासपुर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने और जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं। अब से अगर कोई वाहन चालक ट्रैफिक सिग्नल पर लेफ्ट फ्री लेन में अपनी बाइक या कार खड़ी करता है, तो उस पर 300 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।
यह व्यवस्था मंगलवार से लागू कर दी गई है। शहर के प्रमुख चौराहों पर “लेफ्ट फ्री लेन में वाहन खड़ा न करें” लिखे बोर्ड लगाए गए हैं और हर सिग्नल पर ट्रैफिक जवानों की तैनाती भी की गई है। इसके अलावा स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के जरिए नियम तोड़ने वालों पर नजर रखी जाएगी।
शहर में अकसर देखा गया है कि वाहन चालक लेफ्ट टर्न के लिए छोड़ी गई फ्री लेन में अपनी गाड़ी खड़ी कर देते हैं, जिससे ट्रैफिक रुक जाता है और जाम की स्थिति बनती है। शिकायतें बढ़ने के बाद एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर सख्ती से कार्रवाई शुरू की गई है।
शहर की आउटर सड़कों पर भी ट्रैफिक नियंत्रण और सुरक्षा बढ़ाने के लिए एनपीआर (नंबर प्लेट रीडर) कैमरे लगाने की योजना है। इसके लिए मोपका, कोटा, रतनपुर, सीपत, रायपुर रोड, लालखदान, पेंड्रीडीह बाइपास आदि क्षेत्रों में कैमरे लगाने का प्रस्ताव भेजा गया है।
एडिशनल एसपी ट्रैफिक रामगोपाल करियारे ने कहा कि अब केवल चेतावनी नहीं दी जाएगी, बल्कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर तत्काल चालान की कार्रवाई की जाएगी। ट्रैफिक पुलिस का लक्ष्य है कि लेफ्ट फ्री लेन को हमेशा खुला रखा जाए ताकि यातायात सुचारू रूप से चलता रहे।