
दुर्ग पुलिस लाइन में आयोजित परेड में वेशभूषा, विवेचना और वाहन व्यवस्था की हुई गहन समीक्षा; स्वान दल व बैंड पार्टी का भी हुआ निरीक्षण
दुर्ग पुलिस लाइन में शुक्रवार को आयोजित जनरल परेड के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) ने परेड की सलामी ली और पुलिस बल की तत्परता, अनुशासन और प्रस्तुतिकरण की सराहना की। इस अवसर पर अधिकारियों-कर्मचारियों की वर्दी, वाहन व्यवस्था और विवेचना कार्य की गुणवत्ता का मूल्यांकन कर श्रेष्ठ कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया।
दुर्ग। शुक्रवार को पुलिस लाइन, जिला दुर्ग में जनरल परेड का भव्य आयोजन किया गया। इस परेड की सलामी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) ने ली। परेड में शामिल पुलिस अधिकारियों और जवानों की वर्दी की स्वच्छता, अनुशासन और प्रस्तुति का निरीक्षण किया गया।
श्रेष्ठ वेशभूषा धारण करने वाले कर्मियों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। इसके बाद स्वान दल, बैंड पार्टी और शासकीय वाहनों का निरीक्षण किया गया। कानून व्यवस्था में सहायक इन वाहनों के रखरखाव की स्थिति का जायजा लिया गया और उन्हें उत्तम स्थिति में बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए। परेड समाप्ति के उपरांत उत्कृष्ट विवेचना कार्य करने वाले विवेचकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक छावनी श्री हरीश पाटिल, उप पुलिस अधीक्षक (लाइन) श्री चंद्र प्रकाश तिवारी, अनुविभागीय अधिकारी पाटन श्री अनूप लकड़ा, रक्षित निरीक्षक श्री नीलकंठ वर्मा सहित जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी व पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।