
25 जुलाई को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी ‘परम सुंदरी’, उत्तर और दक्षिण भारत के कल्चर को जोड़ती प्रेम कहानी
मैडॉक फिल्म्स की बहुप्रतीक्षित रोमांटिक फिल्म ‘परम सुंदरी’ का पहला टीज़र लुक जारी कर दिया गया है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर पहली बार साथ नजर आ रहे हैं। यह फिल्म एक दिलचस्प प्रेम कथा को आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ती है।
मुंबई। मैडॉक फिल्म्स की आगामी रोमांटिक ड्रामा ‘परम सुंदरी’ का फर्स्ट लुक टीजर रिलीज हो चुका है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस फिल्म में पहली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर साथ में स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है, जिन्होंने इससे पहले ‘दसवीं’ जैसी चर्चित फिल्म बनाई थी। निर्माता दिनेश विजान हैं।
‘परम सुंदरी’ की कहानी उत्तर भारत के एक फुर्तीले युवक और दक्षिण भारत की एक सजीव, शालीन युवती के बीच पनपते रोमांस पर आधारित है। फिल्म की शूटिंग केरल की वादियों में की गई है, जो इसकी विजुअल अपील को और भी खास बनाती है। फर्स्ट लुक में जहां सिद्धार्थ को उत्तर भारतीय पारंपरिक अवतार में दिखाया गया है, वहीं जान्हवी एक क्लासिक साउथ इंडियन स्टाइल में नजर आ रही हैं।
फैंस इस नई जोड़ी को लेकर काफी उत्साहित हैं। एक यूज़र ने लिखा, “सिद्धार्थ 11 साल बाद रोम-कॉम में लौटे हैं, और इंतजार वाकई मायने रखता है।” एक अन्य यूज़र ने ट्वीट किया, “जान्हवी और सिद्धार्थ की केमिस्ट्री स्क्रीन पर कमाल करेगी।”
‘परम सुंदरी’ 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म में सिर्फ रोमांस ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक टकराव, भावनात्मक जटिलताएं और टेक्नोलॉजी से जुड़ा ट्विस्ट भी देखने को मिलेगा। निर्माता दिनेश विजान ने इसे ‘साथिया’ जैसी फिल्मों से प्रेरित बताते हुए कहा कि यह प्रेम कहानी आज की पीढ़ी से जुड़ने वाली है।