
पहल्गाम में शहीद हुए शुभम यादव के घर पहुंचे प्रधानमंत्री, परिजनों को ढांढस बंधाया; कहा- शौर्य की यह गाथा यहीं खत्म नहीं होगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कानपुर के एक विशेष दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए जवान शुभम यादव के परिवार से मुलाकात की। इस भावुक क्षण में पीएम मोदी ने राष्ट्र के प्रति अपनी दृढ़ता दोहराते हुए कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ महज़ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि भारत की सुरक्षा और स्वाभिमान की अबाध कहानी है—जो रुक नहीं सकती।
नई दिल्ली (ए)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रवार का कानपुर दौरा न केवल राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण था, बल्कि एक भावनात्मक यात्रा भी साबित हुआ। वे सीधे पहुंचे शुभम यादव के आवास, जो हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए थे। शुभम की शहादत पूरे देश के लिए गर्व और पीड़ा का संगम बन गई है।
परिजनों से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री भावुक हो उठे। उन्होंने शुभम की माँ के हाथ थामकर उन्हें ढांढस बंधाया और कहा,
“आपका बेटा भारत माता का सच्चा सपूत था। ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है, यह हमारी आने वाली पीढ़ियों की सुरक्षा की बुनियाद बन चुका है।”
मोदी ने शुभम के साहस और समर्पण की सराहना करते हुए यह भी कहा कि “देश ऐसे वीरों की कुर्बानी को कभी नहीं भूलेगा। यह ऑपरेशन सिर्फ सीमाओं पर नहीं, हर देशवासी के मन में जारी है।” इस मौके पर प्रधानमंत्री ने यह भी संकेत दिया कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति में कोई नरमी नहीं होगी, और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अब राष्ट्र की अस्मिता का प्रतीक बन चुका है।