राज्य में कुल 28 एक्टिव केस, नया वैरिएंट डायबिटीज और स्मोकर्स के लिए खतरनाक; देशभर में अब तक 51 मौतें
छत्तीसगढ़ में कोविड संक्रमण फिर से दस्तक दे रहा है। बीते 24 घंटों में राज्य में 9 नए मरीज मिले हैं, जिससे एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 28 हो गई है। रायपुर में सबसे ज्यादा 18 संक्रमित मरीज हैं। स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है और मेकाहारा में कोविड OPD चालू कर दी गई है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। राज्य में बीते दिन 9 नए कोविड संक्रमित मिले हैं, जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या अब 28 हो गई है। राहत की बात यह है कि इनमें से 27 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि सिर्फ 1 व्यक्ति का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। रायपुर में सर्वाधिक 18, बिलासपुर में 6, दुर्ग में 3 और बस्तर में 1 एक्टिव केस सामने आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग कोविड के नए वैरिएंट JN.1 को लेकर सतर्क है। मेकाहारा अस्पताल के पल्मोनरी विभाग प्रमुख डॉ. आर. के. पांडा के अनुसार, जिन लोगों को पहले से डायबिटीज, हाइपरटेंशन या लंबे समय से धूम्रपान की लत है, उन्हें इस वैरिएंट से अधिक खतरा है। हालांकि अभी तक गंभीर मरीज सामने नहीं आए हैं।
मेकाहारा में 28 मई से कोविड ओपीडी शुरू की जा चुकी है और अब तक 31 लोगों का RTPCR टेस्ट किया गया है। अस्पताल प्रशासन ने 15 बिस्तरों वाला कोविड ICU भी तैयार कर लिया है। वहीं DKS अस्पताल को अब तक कोई विशेष कोविड एडवाइजरी नहीं मिली है, जिससे वहां अभी टेस्टिंग शुरू नहीं हो सकी है।
देश की बात करें तो कोविड का नया रूप JN.1 अब तक 9 राज्यों को छोड़कर शेष हिस्सों में फैल चुका है। कुल 4866 मामलों की पुष्टि हुई है और 51 मौतें हो चुकी हैं। दिल्ली में 5 माह के शिशु की मृत्यु ने स्थिति की गंभीरता को और बढ़ा दिया है।