बिलासपुर के केशला गांव में बुजुर्ग दंपती के बीच घरेलू विवाद ने लिया खौफनाक मोड़; पति ने पत्नी की गर्दन व शरीर पर किए कई वार, फिर फांसी लगाकर दी जान
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के केशला गांव में शुक्रवार सुबह दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। एक बुजुर्ग व्यापारी ने घरेलू विवाद के बाद कुल्हाड़ी से पत्नी की निर्मम हत्या कर दी और फिर खुद को फांसी पर लटकाकर आत्महत्या कर ली। घटना ने पूरे गांव को सन्न कर दिया है।
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के बिल्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत केशला गांव में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। घरेलू विवाद के बाद 75 वर्षीय व्यापारी घनश्याम साहू ने अपनी पत्नी इंदिरा साहू (63) की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी। उसने पत्नी के गर्दन और शरीर पर कई बार वार किए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
हत्या के बाद आरोपी पति ने बगल के कमरे में जाकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वारदात के वक्त परिवार के अन्य सदस्य गहरी नींद में थे। सुबह उठने पर जब बेटे ने कमरे में देखा, तो पिता फंदे पर लटके मिले और मां का शव खून से लथपथ बिस्तर पर पड़ा था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। बिल्हा थाना प्रभारी उमेश साहू ने प्रारंभिक जांच में इसे घरेलू विवाद के चलते हुई घटना बताया है, लेकिन अन्य पहलुओं को भी ध्यान में रखकर विस्तृत जांच जारी है।