फुटबॉल मैच की रोमांचक जीत के बाद खिलाड़ियों के साथ झूम रहे कोच सुरेश राउत को आया हार्ट अटैक, मौके पर ही ढेर
छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक जिला स्तरीय फुटबॉल मुकाबले के बाद जीत की खुशी अचानक शोक में बदल गई जब न्यू मशाल क्लब के कोच सुरेश राउत की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। खिलाड़ियों के साथ खुशी मनाते हुए वे अचानक गिर पड़े और फिर होश में नहीं आए।
भिलाई. भिलाई के रिसाली क्षेत्र में शुक्रवार को आयोजित जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट की जीत का जश्न उस समय मातम में बदल गया, जब न्यू मशाल क्लब के कोच सुरेश राउत की हार्ट अटैक से मौत हो गई। 52 वर्षीय सुरेश राउत अपनी टीम के शानदार प्रदर्शन से बेहद उत्साहित थे और खिलाड़ियों के साथ खुशी में झूमते नजर आए। लेकिन कुछ ही पलों बाद उनकी तबीयत बिगड़ी और वे कुर्सी से नीचे गिर गए। उन्हें तत्काल पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह घटना रिसाली के रावणभाठा मैदान में हुई, जहां न्यू मशाल क्लब की जूनियर टीम ने एक कड़े मुकाबले में जीत दर्ज की थी। शुरूआत में प्रतिद्वंद्वी टीम ने तीन गोल दागकर बढ़त बनाई थी, लेकिन न्यू मशाल क्लब की टीम ने शानदार वापसी करते हुए बराबरी हासिल की और अंत में एक निर्णायक गोल कर मुकाबला जीत लिया।
मैच समाप्त होने के बाद सुरेश राउत मैदान पर खिलाड़ियों के साथ खुशी मनाते रहे। कुछ देर बाद जब सभी मैदान के बाहर नाश्ता कर रहे थे, तभी सुरेश राउत की तबीयत अचानक बिगड़ी और वे कुर्सी से गिर पड़े। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें उठाकर पास के अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने कार्डिएक अरेस्ट की आशंका जताई है। उनके शव को सुपेला शासकीय अस्पताल की मर्च्यूरी में रखा गया है और पोस्टमार्टम शनिवार को किया जाएगा।
बताया गया कि सुरेश राउत, जो ‘पप्पू’ नाम से भी जाने जाते थे, भिलाई तीन स्थित विश्व बैंक कॉलोनी के निवासी थे और एक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत होने के साथ-साथ जूनियर फुटबॉल टीम के कोच के रूप में वर्षों से बच्चों को प्रशिक्षण दे रहे थे। उनके परिवार में पत्नी हैं, जो घटना के वक्त गांव गई हुई थीं। उनकी कोई संतान नहीं है।
इस दुखद घटना से खिलाड़ियों, खेलप्रेमियों और क्षेत्रवासियों में गहरा शोक है। जीत की खुशी से भरा जो माहौल था, वह पल भर में सन्नाटे और अश्रुओं में बदल गया।