तीन दिन में लगातार मुठभेड़, दो महिला समेत सात नक्सलियों के शव बरामद, भारी मात्रा में हथियार और दस्तावेज जब्त
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने एक के बाद एक सफल ऑपरेशन में बड़ी नक्सली कार्रवाई को अंजाम दिया है। इंद्रावती नेशनल पार्क क्षेत्र में हुई इन मुठभेड़ों में तीन दिनों के भीतर सात नक्सली मारे गए, जिनमें दो महिला नक्सली भी शामिल हैं। मारे गए नक्सलियों में करोड़ों के इनामी शीर्ष कमांडर सुधाकर और भास्कर भी शामिल हैं। ऑपरेशन के दौरान कुछ जवानों को सांप और मधुमक्खियों ने भी नुकसान पहुंचाया, लेकिन सभी सुरक्षित हैं।
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सल विरोधी अभियान लगातार सफलताएं दर्ज कर रहा है। इंद्रावती नेशनल पार्क और तेलंगाना सीमा से लगे कर्रेगुट्टा पहाड़ियों में हुई श्रृंखलाबद्ध मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने कुल 7 नक्सलियों को मार गिराया है। मारे गए उग्रवादियों में दो महिला और पांच पुरुष शामिल हैं। इस दौरान नक्सल संगठन के दो बड़े चेहरे—सेंट्रल कमेटी सदस्य सुधाकर और तेलंगाना कमेटी सदस्य भास्कर—भी मुठभेड़ में ढेर हो गए।
1 करोड़ के इनामी सुधाकर, जो नक्सलियों के शिक्षा केंद्रों का प्रणेता माना जाता था, को सुरक्षाबलों ने 5 जून को हुई मुठभेड़ में मार गिराया। वहीं, भास्कर, जिस पर 45 लाख का इनाम था, 6 जून को ढेर हुआ। दोनों के पास से अत्याधुनिक हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए।
6 और 7 जून की रात के दौरान जारी कार्रवाई में दो महिला नक्सली और एक पुरुष नक्सली मारे गए, जबकि 7 जून को हुई अंतिम मुठभेड़ में दो और पुरुष नक्सली मारे गए। इन पांच शवों की पहचान अभी नहीं हो सकी है।
एनकाउंटर स्थल से बरामद हुआ नक्सलियों का असलहा — दो AK-47 रायफलें, भारी मात्रा में गोलियां और नक्सली दस्तावेज बरामद हुए हैं। सुरक्षा बलों की इस कठिन कार्रवाई के दौरान कुछ जवानों को सांप और मधुमक्खियों ने काट लिया, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल सभी जवान खतरे से बाहर हैं। बीजापुर में चल रहे इस ऑपरेशन ने नक्सल नेटवर्क को करारा झटका दिया है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां यह नेटवर्क मजबूत पकड़ बनाए हुए था।